DC vs UPW Highlights: 8 मार्च की रात को महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के दूसरे सीजन में एक और धड़कन रोक देने वाला मैच देखा गया। दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स (DC vs UPW Highlights) के बीच हुई इस भिड़ंत में दीप्ति शर्मा गेंद और बल्ले से ऐसी चमकीं कि दिल्ली की आंखे चका-चौंध हो गईं। पहले तो उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी को 139 रन का लक्ष्य निर्धारित करने में बड़ी भूमिका निभाई। वहीं फिर 4 विकेट लेकर दिल्ली को उन्हीं के घर में लक्ष्य से 1 रन से महरूम कर दिया। इस मैच का हर ओवर एक नया रोमांच लेकर आया, आइए उस पर एक नजर डालते हैं।
DC vs UPW Highlights: यूपी वॉरियर्स की पारी - 138/8
पहले ओवर में आए 6 रन
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शिखा पांडे पहला ओवर लेकर आईं, जिसमें उन्होंने 1 चौके समेत सिर्फ 6 रन दिए। आखिरी गेंद पर एलिसा हीली ने उन्हें चौका जड़ा।
चौका और आउट
दूसरे ओवर में टिटास साधु ने किरण नवगिरे को चलता कर दिया। ओवर की दूसरी गेंद पर साधु ने नवगिरे ने को बोल्ड किया। जबकि पहली गेंद पर चौका आ चुका था।
DC vs UPW Highlights: पावरप्ले के आखिरी ओवर में 11 रन
6वें ओवर में यूपी के बल्लेबाजों ने पावरप्ले के भीतर सबसे ज्यादा रन बटोरे। शिखा पांडे के द्वारा डाले गए इस ओवर में 11 रन आए। जिसमें 1 नो बॉल और चौका शामिल था।
9वें ओवर में एलिसा हीली हुईं आउट || यूपी - 56/2
यूपी की पारी का 9वां ओवर अनुभवी एलिस कैप्सी लेकर आईं थी। उन्होंने पहली 3 गेंदों में 1-1 रन दिया और फिर चौथी गेंद पर कप्तान एलिसा हीली(29) बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुईं। इस तरह उनके और दीप्ति शर्मा के बीच हुई 46 रन की साझेदारी का अंत हुआ।
DC vs UPW Highlights: तालिया मैकग्रा ने फिर किया निराश
3 मैचों में ड्रॉप होने के बाद तालिया मैकग्रा ने इस मुकाबले में वापसी की, लेकिन इस बार भी वो 4 गेंदों में 3 रन बनाकर चलती बनीं। अरुंदती रेड्डी ने उन्हें 9.5 ओवर पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
12वें ओवर में आए 15 रन || यूपी - 87/3
जेस जोनासन पारी का 12वां ओवर लेकर आईं, लेकिन मेग लैनिंग का ये दांव दिल्ली के हक में नहीं गया। क्योंकि दीप्ति शर्मा और ग्रेस हैरिस के द्वारा 1-1 चौका जड़े जाने के कारण इस ओवर में यूपी ने कुल 15 रन बटोरे।
राधा यादव के जाल में फंसी ग्रेस हैरिस
13वें ओवर में राधा यादव ने ग्रेस हैरिस को लालच देकर कैच आउट करवा दिया। पहली 4 गेंदों में सिर्फ 2 रन आने की वजह से हैरिस(14) ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन कवर पॉइंट के हाथों में कैच थमा बैठीं।
2 ओवर में 2 विकेट || यूपी - 101/6
15वें और 16वें ओवर में यूपी वॉरियर्स को 2 झटके लगे। पहले तो श्वेता सेहरावत(4) को बोल्ड कर दिया। वहीं फिर अगले ही ओवर की दूसरी गेंद पर राधा यादव ने पहली गेंद पर ही पूनम खेमनार(1) को चलता किया।
45 गेंदों में दीप्ति शर्मा ने पूरी की फिफ्टी, यूपी ने 138 रन बनाए
लगातार विकेटों के पतन के बीच दीप्ति शर्मा एक छोर संभाले हुईं थी, उन्होंने 45 गेंदों में 50 रनों का आंकड़ा किया पूरा किया। अपनी पारी में उन्होंने कुल 59 रन बनाए, जिसके चलते यूपी ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 138 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए।
दिल्ली कैपिटल्स की पारी - 137/10
पहले ओवर में आए 9 रन
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ताबड़तोड़ शुरुआत की गई, शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग की ताबड़तोड़ सलामी जोड़ी ने पहले ही ओवर में 9 रन बटोरे जिसमें 2 चौके शामिल थे
DC vs UPW Highlights: बाल-बाल बची मेग लैनिंग
दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर साइमा ठाकोर के खिलाफ मेग लैनिंग बाल-बाल बची। दरअसल, गेंद उनके बल्ले का हल्का सा किनारा लेकर पैड पर जाकर लगी। यूपी ने रिव्यू लिया तो तस्वीर साफ होने के बाद दिल्ली की कप्तान की जान में जान आई।
साइमा-शेफाली की तकरार || दिल्ली - 22/1
दिल्ली की पारी के चौथे ओवर में शेफाली वर्मा(15) और साइमा ठाकोर के बीच तल्खी देखी गई। दूसरी गेंद पर शेफाली के द्वारा डिफेंस किए जाने पर ठाकोर ने उन्हें क्रीज से बाहर होता देख थ्रो फेंकने की कोशिश की। वर्मा ने गेंदबाज को चिढ़ाने के लिए हाथ से इशारा किया। इसके बाद अगली गेंद पर साइमा फिर बल्लेबाज को घूरती हुई नजर आईं। अंत में चौथी गेंद पर साइमा ने शेफाली को बोल्ड कर जंग जीती।
मेग लैनिंग ने लिया शेफाली का बदला
6वें ओवर में मेग लैनिंग ने शेफाली वर्मा के विकेट के बदले साइमा ठाकोर के ओवर में लगातार 3 चौके जड़ डाले। इस ओवर में कुल 12 रन आए।
एलिस कैप्सी की संघर्षपूर्ण पारी का अंत || दिल्ली - 69/2
23 गेंदों में 15 रन बनाकर एलिस कैप्सी संघर्ष कर रहीं थी, तेज गति से रन बनाने की फिराक में उन्होंने 11वें ओवर की 5वीं गेंद पर छक्का मारा। फिर आखिरी गेंद पर भी छक्का जड़ने की कोशिश में कैच आउट हो गईं।
मेग लैनिंग ने पूरी की फिफ्टी, लगाई चौकों की हैट्रिक
13वें ओवर में मेग लैनिंग ने सिर्फ 37 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी, वहीं इस ओवर की पहली 3 गेंदों पर उन्होंने 3 चौके भी जड़े।
DC vs UPW Highlights: दीप्ति शर्मा के जाल में फंसी मेग लैनिंग || दिल्ली - 93/3
मेग लैनिंग की 45 गेंदों में 60 रन की पारी को 14वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने खत्म किया। आखिरी गेंद पर स्वीप खेलने के चक्कर में लैनिंग गेंद को मिस कर गईं और LBW का शिकार हो गईं।
W,W,W... दीप्ति शर्मा का 19वां ओवर लाया रोमांच
17.1 ओवर और 112 रन के मोड़ पर दिल्ली ने जेमिमा रोड्रिग्स को खो दिया था। ऐसे में मुकाबले दिल्ली के हाथों से फिसलता हुआ नजर आ रहा था। ऐसे में अगले ही ओवर में जेस जोनासन ने छक्का चौका मारकर दिल्ली की वापसी करवाई। वहीं सबसे बड़ा उलटफेर दीप्ति शर्मा ने कर दिया उन्होंने 19वें ओवर की पहली 2 गेंदों में एनाबेल सदरलैंड(6) और अरुंदती रेड्डी(0) को आउट कर दिया। फिर चौथी गेंद पर शिखा पांडे(4) का भी शिकार किया।
10 रन, 6 गेंद, UP ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
दिल्ली को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे। ऐसे में राधा यादव ने पहली गेंद पर ही छक्का जड़ दिया, वहीं दूसरी गेंद पर 2 रन लिए। 4 गेंदों में 2 रन की दरकार के बावजूद राधा ने बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवाया, वहीं फिर जेस जोनासन रन आउट हुईं तो 5वें गेंद पर टिटास साधु भी कैच थमा बैठी।
यह भी पढ़ें - IPL 2024: 30 से कम उम्र वाले इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के पास आखिरी मौका, नहीं किया प्रदर्शन तो फ्रेंचाईजी देगी धोखा