DC vs SRH: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया है. 198 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली की टीम मिशेल मार्श की 63 और फिल साल्ट की 59 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के बावजूद 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी और मैच 9 रन से हार गई. मैच में दिल्ली की बेशक हार हुई लेकिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. आईए जानते हैं मार्श ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद क्या कहा?
हमसे कुछ गलतियां हुई
प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने कहा, 'ये हार निराशाजनक थी. साल्ट के साथ मेरी साझेदारी अच्छी रही लेकिन हम जीत नहीं पाए. बाद में विकेट थोड़ा धीमा था जिसके बाद रन बनाना थोड़ा मुश्किल हो गया था. तेज रन और बाउंड्री लगाने की कोशिश में विकेट गिरा और हम थोड़ा पीछे रह गए. हमने कुछ गलतिया भी की हैं. आज के मैच बहुत सारी सकारात्मकताएं आई हैं. अभी टूर्नामेंट में लंबा सफर तय करना है. हम आगे के मैचों में जीत की पूरी कोशिश करेंगे.'
सीजन में पहली बार रंग में नजर आए मिचेल मार्श
मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) सीजन में पहली बार अपने रंग में नजर आए. पहले गेंदबाजी और बाद में बल्लेबाजी में उन्होंने अकेले दम हैदराबाद पर दबाव बना दिया था लेकिन टीम के दूसरे खिलाड़ियों से सहयोग न मिलने के कारण वे दिल्ली को जीत नहीं दिला पाए. मिचेल मार्श ने गेंदबाजी के दौरान 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट लिए थे तो वहीं बल्लेबाजी के दौरान 39 गेंदों में 6 छक्के और 1 चौका लगाते हुए 63 रन बनाए.
सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाए थे 197
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट पर 197 रन बनाए थे. हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 36 गेंदों में 67 रन, हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंदों में 53 रन और अब्दुल समद ने 21 गेंदों पर 28 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. इनके अलावा कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टीक सका था.
ये भी पढ़ें- “जैसा सोच था वैसा नहीं हुआ”, गुजरात से मिली हार के बाद तिलमिलाए नितीश राणा, इन 2 खिलाड़ियों को ठहराया मुजरिम