DC vs SRH: आईपीएल 2022 का 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान केन विलियमसन ने पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया था. शुरूआत में भुवी ने इस निर्णय को सही साबित किया और दिल्ली की शुरूआत अच्छी नहीं रही. लेकिन, आखिर के 5 ओवर में कैपिटल्स ने शानदार वापसी करते हुए 3 विकेट पर 207 रन बनाए और जीत के लिए हैदराबाद के सामने 208 रन का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में उतरी एसआरएच (DC vs SRH) की टीम 8 विकेट पर 188 रन ही बना सकी और इस मैच को कैपिटल्स ने 21 रन अपने नाम कर लिया.
पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद डीसी ने की शानदार वापसी
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच संपन्न हुए इस हाईवोल्टेज मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत के इरादे से उतरी थीं. भले ही केन विलियमसन के पहले में सिक्का गिरा. लेकिन, बाजी पंत की टीम ने मारी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीसी की शुरूआत अच्छी नहीं रही. मंदीप सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए और मिशेल मार्श का बल्ला भी फ्लॉप रहा. उन्होंने 7 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए. लेकिन, इस दौरान एक छोर से डेविड वॉर्नर जमे रहे.
कप्तान ऋषभ पंत ने बेहतरीन शुरूआत की और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 26 रन बनाए. लेकिन, इस स्कोर को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. लेकिन, इसके बाद ना सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स (DC vs SRH) ने विकेट बचाए रखा बल्कि रोवमन पॉवेल भी अपनी अटैकिंग अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. उन्होंने आखिरी ओवर में उमरान मलिक को जमकर सूता. आज के मैच में मलिक काफी महंगे साबित रहे.
वॉर्नर और पॉवेल की बदौलत बोर्ड पर लगाए 208/3 रन
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच हुए इस रोमांचक मैच में डेविड वॉर्नर ने महज 58 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 92 रन की आतिशी पारी खेली. वहीं रोवमन पॉवेल ने नाबाद 67 रन बनाए. आईपीएल 2022 के इस सीजन में पॉवेल का ये पहला अर्धशतक है. उन्होंने इस पारी में 3 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जड़े. जिसकी बदौलत दिल्ली ने 200 का आंकड़ा पार किया और जीत के लिए बोर्ड पर 208 रन का लक्ष्य खड़ा किया. वहीं हैदराबाद की गेंदबाजी काफी साधारण दिखी.
मार्क्रम के आउट होने के बाद पलट गया गेम का रुख, DC ने हासिल की रोमांचक जीत
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच हुए इस 50वें मैच में 208 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराउजर्स हैदराबाद बेदम नजर आई. अभिषेक शर्मा 7 रन बनाकर सस्ते में निपट गए. वहीं विलियमन का भी बल्ला फ्लॉप रहा और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए. राहुल त्रिपाठी से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन, दिल्ले के खिलाफ महज 22 रन पर उनकी पारी का अंत मिशेल मार्श ने किया.
लगातार 3 विकेट गंवाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) की टीम का मोर्चा एडन मार्क्रम और निकोलस पूरन ने संभाला. ये दोनों ही बल्लेबाज शानदार लय में नजर आए. लेकिन, 13वें ओवर में ये मोंमेटम एडन मार्क्रम के विकेट के साथ खत्म हो गया. 25 गेंदों पर 42 रन बनाकर त्रिपाठी आउट हो गए. निकोलस पूरन के रहते हुए मैच में जान थी. लेकिन, 62 रन बनाकर उनकी पारी भी खत्म हो गई और डीसी ने शानदार वापसी की. इसके अलावा एक भी खिलाड़ी नहीं चला और 21 रन से इस मैच को एसआरएच ने मैच गंवा दिया. वहीं दिल्ली ने 21 रन से जीत दर्ज की.