DC vs SRH: ऋषभ पंत की इस बेवकूफी के चलते 10 ओवर में 138 रन बनाकर भी हारी दिल्ली, हैदराबाद ने 67 रनों से दर्ज की एकतरफा जीत
DC vs SRH: ऋषभ पंत की इस बेवकूफी के चलते 10 ओवर में 138 रन बनाकर भी हारी दिल्ली, हैदराबाद ने 67 रनों से दर्ज की एकतरफा जीत

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 35वें मुकाबले में पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम (DC vs SRH) ने धमाकेदार जीत दर्ज की। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान टीम दिल्ली कैपिटल्स को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई सनराइजर्स हैदराबाद ने 267 रन का पहाड़नुमा लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में दिल्ली ने पहले 10 ओवर में ताबड़तोड़ अंदाज में पलटवार किया, लेकिन फिर लगातार विकेटों के पतन के चलते लक्ष्य से 67 रन दूर रह गए, इस दौरान सबसे बड़े विलेन कप्तान ऋषभ पंत रहे। 

DC vs SRH: ट्रेविस हेड-अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने मचाई तबाही 

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) ने बल्लेबाजों के तूफ़ानी प्रदर्शन की मदद से सात विकेट के नुकसान पर 267 रन का बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के बाद शाहबाज अहमद ने अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचा दी।
  • ओपनिंग करते हुए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और छक्के-चौकों बरसाए। दोनों ने बिना किसी नुकसान के पावरप्ले में 125 रन बना दिए और आईपीएल में इतिहास रच दिया। यह पावरप्ले में किसी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है।
  • साल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ बिना कोई विकेट गंवाए 105 रन बनाए थे। इस बीच ट्रेविस हेड ने 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ अर्धशतक पूरा किया। ऐसे प्रदर्शन देखने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल का सर्वोच्च स्कोर बना लेगी।

शहबाज अहमद ने खेली तूफ़ानी पारी 

  • 6.1 ओवर में कुलदीप यादव ने अभिषेक शर्मा को आउट कर दिल्ली कैपिटल्स (DC vs SRH) को पहला सफलता दिलाई। वह 12 गेंदों पर 46 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए और इसी के साथ टीम पारी लड़खड़ा गई। एडन मार्करम भी कुछ खास नहीं कर पाए और एक रन जड़कर आउट हो गए।
  • कुछ ओवर बाद ट्रेविस हेड ने भी अपना विकेट खो दिया। उन्होंने 32 गेंदों पर 11 चौको और छह छक्कों की मदद से 89 रन की विस्फोटक पारी खेली। हेनरिक क्लासेन (15) और नीतीश कुमार रेड्डी (37) के बल्ले से भी कुछ खास रन नहीं निकले।
  • हालांकि, अंत में शाहबाज अहमद ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर हैदराबाद की पारी को संभाला। उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन बनाए। इस बीच उन्हें नीतीश कुमार रेड्डी का साथ मिला। दोनों ने संयुक्त रूप से 67 रन जड़े।

DC vs SRH: चाइनामैन की गेंदबाजी बनी दिल्ली के लिए काल

  • दिल्ली कैपिटल्स (DC vs SRH) की ओर से कुलदीप यादव ने चार ओवर में 55 रन देकर चार विकेट ली। वह SRH के बल्लेबाजों के लिए काल बने। अभिषेक शर्मा का विकेट झटक उन्होंने डीसी की मैच में वापसी करवाई।
  • अभिषेक शर्मा के अलावा कुलदीप यादव ने एडन मार्करम, ट्रेविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी का शिकार किया। जहां अन्य गेंदबाजों की धुनाई हो रही थी, वहीं चाइनामैन के सामने रन बनाना हैदराबाद के लिए मुश्किल रहा।
  • मुकेश कुमार और अक्षर पटेल के हाथ एक-एक सफलता लगी। खलील अहमद, ललित यादव और एनरिक नोर्टजे एक भी विकेट निकाल पाने में नाकाम रहे। जबकि खलील अहमद मैच में टीम के सबसे महंगे गेंदबाज रहे।

ऋषभ पंत की गलती ने बिखेरा जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क की पारी पर पानी

  • 267 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC vs SRH) की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर एक रन और पृथ्वी शॉ 16 रन बनकर आउट हुए। हालांकि, भारतीय युवा बल्लेबाज ने पांच गेंदों पर 16 रन जड़कर पारी का आगाज शानदार किया था।
  • लेकिन वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया और दिल्ली की पारी लड़खड़ाने लगी। मगर जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क ने ऐसा नहीं होने दिया और 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ 65 रन जड़ धमाकेदार बल्लेबाजी की।
  • 361.11 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने पांच चौके और सात छक्के जमाए। 6.6 ओवर में मयंक मार्कंडे ने उन्हें आउट किया, जिसके बाद हैदराबाद ने राहत की सांस ली। जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क की अर्धशतकीय पारी के बावजूद डीसी 199 रन स्कोबोर्ड पर लगा सकी और 67 रन से मैच गंवा दिया।
  • टीम की हार का जिम्मेदार फैंस ने ऋषभ पंत को ठहराया। दरअसल, 10 ओवर में कैपिटल्स 138 रन बना चुकी थी। ऐसे में उसको एक तेजतर्रार पारी की जरूरत थी और कप्तान ऋषभ पंत धीमी बल्लेबाजी कर 34 गेंदों पर 44 रन बनाए।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां