DC vs SRH: दिल्ली की बरसेंगे बादल या होगी छक्के-चौकों की बारिश, जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल

Published - 28 Apr 2023, 02:39 PM

DC vs SRH: दिल्ली की बरसेंगे बादल या होगी छक्के-चौकों की बारिश, जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल

DC vs SRH: 29 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग-2023 (IPL 2023)के डबल हेडर मुकाबले का दूसरा और कुल 40 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली और हैदराबाद दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में निराशाजनक रहा है दोनों ने अपने 7 मैचों में 2 में जीत हासिल की है और अंकतालिक में नीचे से टॉप पर हैं. दिल्ली 10 वें जबकि हैदराबाद 9 वें स्थान पर है. दिल्ली के अच्छी बात ये है कि उसने अपने पीछले दो मुकाबले जीते हैं और आखिरी मैच उसने हैदराबाद के खिलाफ उसी के घर में जीता है इसलिए मैच के दौरान उसका आत्मविश्वास ज्यादा होगा. आईए देखते हैं अगले मैच के दौरान मौसम और पिच रिपोर्ट क्या कहती है.

DC vs SRH: वेदर रिपोर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक 29 अप्रैल को दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहेगा. आकाश में बादल छाए रहेंगे तथा बारिश की भी संभावना है. मैच के दौरान 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. अगर बारिश होती है तो मैच का रोमांच फिका हो जाएगा.

DC vs SRH: पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच सपाट मानी जाती है जो बल्लेबाजों की मददगार होती है. यहां गेंद सीधे बल्ले पर आती है जिस वजह से बल्लेबाज बड़े शॉट आराम से खेल पाते हैं. यहां की आउट फिल्ड तेज जबकि बाउंड्री छोटी है. अमूमन इस पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना सही होता है लेकिन आईपीएल में अक्सर टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुनती है और आंकड़े भी बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में ही हैं. यहां आईपीएल के 80 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 35 जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 44 बार मैच जीतने में सफल रही है. यहां का उच्चतम स्कोर 231 जबकि न्यूनतम स्कोर 44 है.

DC vs SRH: हेड टू हेड

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में अबतक 22 बार टक्कर हुई जिसमें दोनों ही टीमों ने 11-11 बार जीत दर्ज की है. इस लिहाज से अगला मुकाबला एक दूसरे से आगे निकलने का होगा. वहीं हैदराबाद के पास पिछले मैच में हार का हिसाब चुकाने का भी अवसर है.

ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह की शादी में ठुमके लगाएंगे शाहरुख खान, खुद KKR के बल्लेबाज ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Tagged:

IPL 2023 DC vs SRH DC VS SRH PITCH REPORT