DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 40 वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स और हैदराबाद दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में निराशाजनक रहा है. दोनों टीमों ने अपने 7 मैचों में सिर्फ 2 जीते हैं. दिल्ली अंकतालिका में 10 वें जबकि हैदराबाद 9 वें स्थान पर हैं. दिल्ली ने अपने आखिरी दो मुकाबले जीते हैं जिसमें एक हैदराबाद के खिलाफ मिली थी. प्लेऑफ में पहुँचने की अपनी आखिरी उम्मीद को जिंदा रखने के लिए दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है.
DC vs SRH: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी हैदराबाद
मैच से पूर्व दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर और सनराइजर्स हैदराबाज के कप्तान एडन मार्कराम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे. टॉस का सिक्का डेविड वार्नर ने उछाला जो सनराइजर्स हैदराबाद के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर एडन मार्कराम ने पहले बल्लेबाजी करना का फैसला लिया है.
इस मुकाबले के लिए भारतीय स्टार ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर हैदराबाद की एलेवन का हिस्सा नहीं है, ऐसे में उनकी जगह अकील होसेन को शामिल कर दिया गया है. इसके साथ ही अब्दुल समद को भी बड़ा मौका मिला है। वहीं दिल्ली की टीम ने अभी भी पृथ्वी शॉ को बाहर रखा है और उनकी जगह प्रियम गर्ग को जगह मिली है.
DC vs SRH: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI
डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग XI
हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, अकील होसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक
DC vs SRH: हेड टू हेड
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में अबतक 22 मैच हुए हैं. दोनों ही टीमों ने 11-11 बार जीत दर्ज की है. दिल्ली अपने होम ग्राउंड में जीत दर्ज करना चाहेगी वहीं हैदराबाद के पास पिछले मैच में हार का हिसाब चुकाने का भी अवसर है.