DC vs SRH Highlights: 40 चौके- 31 छक्के, SRH के तूफान ने भेदा कोटला का किला, ऋषभ पंत की टेस्ट बल्लेबाजी दिल्ली को हार का दर्द मिला
DC vs SRH Highlights: 40 चौके- 31 छक्के, SRH के तूफान ने भेदा कोटला का किला, ऋषभ पंत की टेस्ट बल्लेबाजी दिल्ली को हार का दर्द मिला

DC vs SRH Highlights: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 35 शनिवार 20 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने कमाल कर दिया. टीम की ओर से ट्रैविस हेड ने 89 और अभिषेक शर्मा ने 46 रनों की तूफानी पारी खेली और दिल्ली के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद ने.. रन बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली 199 रन बना सकी. मैच रोमांच से भरपूर था. ऐसे में आईए डालते हैं मैच हाईलाइट्स पर एक नज़र…

DC vs SRH Highlights: एसआरएच- 266/7

1 से 6 ओवर|| 122/0

  • पहले 6 ओवर में अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने तूफानी पारी का मुज़ायरा पेश किया. दोनों ने दिल्ली के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की.
  • एसआरएच की ओर से 6 ओवर के खेल के बाद 26 गेंद में 84 रन बनाए. वहीं अभिषेक ने 10 गेंद में 40 रन बनाए थे.

6 से 15 ओवर|| 205/4

  • कुलदीप यादव ने दिल्ली की ओर से पहली सफलता दिलाई. उन्होंने अभिषेक शर्मा को 6.2 ओवर में आउट किया. शर्मा ने 12 गेंद में 46 रन बनाए.
  • 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव ने एसआरएच को एक और झटका दिया. इस बार उन्होंने एडेन मार्करम को अपना निशाना बनाया.
  • 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप को तीसरी सफलता मिली. इस बार उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज़ी कर रहे ट्रेविस हेड को आउट किया. उन्होंने 32 गेंद में 89 रनों की पारी खेली.
  • अक्षर पटेल को पहली सफलता हेनरिक क्लासेन के रूप में मिली. अक्षर ने 9.1 ओवर में क्लासेन को चलता किया. क्लासेन ने 8 गेंद में 15 रन बनाए.

15 से 20 ओवर||266/7

  • कुलदीप यादव ने चौथी सफलता नीतिश रेड्डी के रूप में ली. इस बार उन्होंने नीतीश रेड्डी को अपना शिकार बनाया.
  • 19.1 ओवर में मुकेश कुमार ने हैदराबाद को छठा झटका दिया. इस बार उन्होंने 8 गेंद में 13 रन बनाए.
  • 19.4 ओवर में पैट कमिंस रन आउट हो गए. उन्हें ट्रिस्टन स्टब्स और मुकेश कुमार ने पवेलियन लौटाया.

DC vs SRH Highlights: दिल्ली- 199/10

1 से 6 ओवर|| 88/2

  • पहले ओवर की पांचवी गेंद पर ही दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लगा. श़ॉ 5 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलिय लौटे.
  • दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड वॉर्नर 3 गेंद पर 1 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने.

7 से 15 ओवर||166/7

  • 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर मयंक मार्कंडे ने बड़ी मछली जाल में फंसाई. उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज़ी कर रहे ज़ैक फ्रेज़र को अपना शिकार बनाया. फ्रेज़र ने 18 गेंद में 65 रनों की पारी खेली.
  • 8.5 ओवर में मार्कंडे ने अभिषेक पोरेल को अपना निशाना बनाया. उन्होंने 22 गेंद में 42 रनों की पारी खेली.
  • नीतीश रेड्डी ने दिल्ली को पांचवा झटका दिया. उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स को 11 गेंद में 10 रनों पर चलता किया.
  • 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर ललित यादव ने भी दिल्ली का साथ छोड़ दिया. उन्होंने 8 गेंद में 7 रन बनाए.

15 से 20 ओवर||199/10

  • 18.1 ओवर में टी नटराजन ने अक्षर पटेल को आउट किया. अक्षर ने 68 रनों की पारी खेली.
  • 18.3 ओवर में टी नटराजन ने नोर्टजे को अपना निशाना बनाया. उन्होंने 2 गेंद बनाकर 0 रन बनाया.
  • कुलदीप यादव ने टी नटराजन को 18.4 ओवर में 0 रनों पर चलता किया.
  • 19.1 ओवर में पंत की पारी का अंत हो गया. उन्होंने 35 गेंद में 44 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले घातक फॉर्म में लौटा ये ऑलराउंडर, ना चाहकर भी अगरकर अब देंगे टीम इंडिया में मौका