"भाई तू पंत से कोचिंग ले ले", दिल्ली की शर्मनाक हार के बाद डेविड वॉर्नर पर फूटा फैंस का गुस्सा, ऋषभ को किया गया याद

Published - 29 Apr 2023, 06:45 PM

DC vs SRH: "भाई तू पंत से कोचिंग ले ले", दिल्ली की शर्मनाक हार के बाद डेविड वॉर्नर पर फूटा फैंस का ग...

DC vs SRH: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. मिचेल मार्श के 63 और फिल साल्ट 59 रनों की पारी और इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 112 रनों की पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स एक समय मजबूत स्थिति में दिख रही थी लेकिन इन दोनों खिलाडियों के आउट होते ही टीम बिखर गई और एक तरह से जीता हुआ मैच 9 रन से हार गई. बता दें कि दिल्ली 6 विकेट पर 188 रन बना सकी. डेविड वार्नर, मनीष पांडेय, प्रियम गर्ग और सरफराज खान फ्लॉप रहे, वहीं अक्षर पटेल का बैटिंग के लिए नीचे आना दिल्ली के हार का मुख्य कारण था.

सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाए थे 197

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट पर 197 रन बनाए थे. हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 36 गेंदों में 67 रन, हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंदों में 53 रन और अब्दुल समद ने 21 गेंदों पर 28 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. इनके अलावा कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टीक सका. दिल्ली की तरफ से मिशेल मार्श ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे.

दिल्ली की हार के बाद उड़ा मजाक

पिछला 2 मैच जीत प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखने वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस हार के साथ ही प्लेऑफ की संभावना खत्म हो गई है. सीजन के 8 वें मैच में दिल्ली की ये छठी हार थी. दिल्ली कैपिटल्स की इस हार के बाद ट्वीटर पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और टीम का मजाक उड़ा रहे हैं. आईए देखते हैं ट्वीटर पर दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद किस तरह की मिम्स वायरल हो रही हैं.

दिल्ली की हार पर आई ट्वीटर प्रतिक्रिया

https://twitter.com/dnabhi9676/status/1652368060064608262?s=20

ये भी पढे़ं- 4,6,6 और 4… मिचेल मार्श ने पहले ही ओवर में कर दी उमरान मलिक की धुनाई, एक ओवर में कूटे 22 रन, वायरल हुआ VIDEO

Tagged:

IPL 2023 DC vs SRH