पृथ्वी की वापसी तय! तो 6 करोड़ी खिलाड़ी का कटेगा पत्ता, हैदराबाद के खिलाफ ऐसी होगी दिल्ली की प्लेइंग-XI

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Delhi Playing XI: पृथ्वी की वापसी तय! तो 6 करोड़ी खिलाड़ी का कटेगा पत्ता, हैदराबाद के खिलाफ ऐसी होगी दिल्ली की प्लेइंग-XI

Delhi Playing XI: आईपीएल 2023 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले जब दोनों टीमे हैदराबाद के राजीव गांधी इटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। जहां डेविड वॉर्नर एंड कम्पनी ने मारक्रम एंड कम्पनी को मात दी थी। घर में हारने के बाद हैदराबाद की टीम इस समय बड़ी बुरी तरह से तिलमिलाई बैठी हुई है।

हार का बदला लेने के लिए इस बार मारक्रम की टीम दिल्ली के गढ़ में गदर मचाने को तैयार नजर आ रही है। ऐसे में डेविड वॉर्नर एडन मारक्रम की टीम को हल्के में लेने की बिल्कुल भी भूल नहीं कर सकते है। वहीं दिल्ली की टीम इस मैच में अपनी परफेक्ट प्लेइंग इलेवन (Delhi Playing XI) कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरने वाले है। तो चलिए जानते है इस लेख के जरिए।

Delhi Playing XI: पृथ्वी शॉ की होगी वापसी

publive-image

पृथ्वी शॉ का आईपीएल 2023 में अबतक प्रदर्शन शर्मनाक रहा है। उन्होंने 6 मैच में महज 47 रन बनाए हैं। 6 मैचों में शॉ का स्कोर 12,7,0, 15,0 और 13 रहा। उनका प्रदर्शन अब तक खेले गए सभी आईपीएल सीजन में से सबसे ज्यादा खराब रहा है। हालांकि, उन्हें 7वें मुकाबले से टीम से बाहर कर दिया था। उनकी जगह टीम में ओपनिंग की कमान संभाल रहे फिल सॉल्ट शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे। यह मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ ही खेला गया था। ऐसे में रिकी पोन्टिंग और डेविड वॉर्नर उन्हें टीम में शामिल कर सकते है।

Delhi Playing XI: मिचेल मार्श की जगह मिलेगा रिली रूसो को मौका

publive-image

इस टीम के विदेशी खिलाड़ी अभी तक कुछ कमाल नहीं कर पाए है। खास तौर पर मिशेल मार्श का प्रदर्शन निकाशाजनक रहा है। मिचेल फिलहाल न तो बल्‍ले और न ही गेंद से टीम में अपनी उपयोगिता को साबित कर पाए हैं। 5 मैचों की पांच पारियों में मिचेल मॉर्श ने महज 31 रन (औसत 6.20 और स्‍ट्राइक रेट 93.93)बनाए हैं। दो बार तो वे अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके अलावा छठवें मैच में उन्होंने 28 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने कुल 6 मैच में 49 रन ही बनाए है। उनके खराब प्रदर्शन के बाद डेविड वॉर्नर रिली रूसो को एक और मौका दे सकते है।

Delhi Playing XI: अभिषेक पोरल की होगी वापसी

publive-image

ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल हुए अभिषेक पोरल अभी तक अपने खेल के अनुकूल बल्लेबाजी नहीं कर पाए है। हालांकि, उन्हें टीम में ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका भी नहीं मिला है। लेकिन, उन्होंने अपने बेहतरीन शॉट्स से टीम को काफी ज्यादा प्रभावित किया है। वहीं उनकी जगह टीम में शिमिल हुए रिपल पटेल कुछ खास कमाल नहीं कर सके है। ऐसे में उनका अब आगे के मुकाबलो में खेलना थोड़ा मुश्किल है।

DC vs SRH: Delhi Playing XI

डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिली रूसो, मनीष पांडे, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, अभिषेक पोरल, एनरिच नार्जे, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा

डेविड वॉर्नर DC vs SRH एडन मारक्रम IPL 2023