DC vs RR के बीच एक रोमांचक मुकाबला वानखेडे़ के मैदान पर खेला गया। DC ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी RR ने Jos Buttler के शतक की मदद से बोर्ड पर 222/2 रन लगाए। जवाब में पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 207/8 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और राजस्थान ने 15 रनों से एक शानदार जीत दर्ज कर ली है। तो आइए आपको बताते हैं, इस मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड्स बने...
DC vs RR STATS REVIEW
1- Delhi Capitals के खिलाफ Jos Buttler ने 116 (65) रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने बैक टू बैक दो शतक लगाने का कारनामा कर लिया है।
2- IPL में बटलर का ये चौथा और टी-20 क्रिकेट में 5वां शतक है।
3- Jos Buttler राजस्थान रॉयल्स के लिए 4 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
4- Jos Buttler एक सीजन में 3 शतक लगाने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे खिलाड़ी है। कोहली ने 2016 के सीजन में 4 शतक जड़े थे।
5- DC vs RR के बीच खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर ऋषभ पंत ने गेंदबाजी करने का फैसला किया था और जोस बटलर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। जहां, RR ने 222/2 रन बोर्ड पर लगाए। इस सीजन का ये सबसे बन गया है।
6- देवदत्त पडिक्कल ने दिल्ली के खिलाफ 54(35) रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। पडिक्कल का दिल्ली के खिलाफ ये दूसरा और RR के लिए पहला 50+ स्कोर रहा।
7- देवदत्त पडिक्कल और जोस बटलर के बीच DC vs RR के मुकाबले में पहले विकेट के लिए 155 (91) रनों की साझेदारी हुई। ये इस सीजन की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। वहीं सीजन की सबसे बड़ी साझेदारी रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे (165) के बीच हुई थी।
8- राजस्थान रॉयल्स ने 14वीं और DC के खिलाफ पहली बार IPL में 200+ का स्कोर बनाया।
9- संजू सैमसन ने इस मुकाबले में 46 (19) रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपने T20 करियर के 5 हजार रन पूरे कर लिए।
10- इस सीजन चेज करते हुए 5 मैच जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स पहली टीम बन गई है।