DC vs RR: राजस्थान ने 15 रन से दर्ज की रोमांचक जीत, अच्छी बल्लेबाजी के बाद भी दिल्ली को नहीं जिता सके पॉवेल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Rajasthan Royals won by 15 runs

IPL 2022 का 34वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच खेला गया. इस हाईस्कोरिंग मुकाबले में सिक्का दिल्ली के पक्ष में गिरा था और कप्तान ऋषभ पंत ने फील्डिंग का फैसला करते हुए कप्तान संजू सैमसन को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. निर्णय के मुताबिक पहले खेलने उतरी रॉयल्स ने जलवा बिखेरा और 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया था. जिसके जवाब में उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DC vs RR) ने 15 रन से इस मुकाबले को गंवा दिया.

बटलर-पडिक्कल और सैमसमन की धुंआधार पारी, जीत के लिए दिया था 223 रन का लक्ष्य

Jos Buttler and Devdutt Padikkal

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच खेले गए इस 34वें मुकाबले में ऋषभ पंत ने टॉस जीतने के बाद रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. इसे बखूबी स्वीकार करते हुए राजस्थान की सलामी जोड़ी ने दिल्ली के गेंदबाजी अटैक को आड़े हाथों लेते हुए 155 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की. आईपीएल 2022 के लगभग आधे सफर के बाद भी जोस बटलर (Joss Buttler) के रन बनाने की गति कम नहीं हुई है और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया है.

आज के मैच में जोस बटलर ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर न सिर्फ टीम को बेहतरीन शुरूआत दिलाई बल्कि 116 रन की शानदार शतकीय पारी भी खेली. वहीं पडिक्कल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए कुल 54 रन बनाए. वहीं कप्तान संजू सैमसन का भी आक्रामक अंदाज दिखा और उन्होंने नाबाद 46 रन की पारी खेली. इन खिलाड़ियों की शानदार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने जीत के लिए दिल्ली कैपिटल्स को 223 रन का पहाड़नुमा लक्ष्य दिया था.

अच्छी नहीं रही डीसी की शुरूआत, वॉर्नर के बाद बिखर गई टीम

Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच संपन्न हुए इस मुकाबले में 223 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसी ने धीमी शुरूआत की और इसके बाद डेविड वॉर्नर ने अपना आक्रामक अवतार दिखाना शुरू किया. लेकिन, इससे पहले कि वो क्रीज पर पूरी तरह जम जाते और अपनी इस 28 रन की पारी को बड़े रन में तब्दील करते उससे पहले प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना काम कर दिया और रॉयल्स को पहला ब्रेक थ्रू दिलाया.

डेविड वॉर्नर का विकेट गिरने के साथ कैपिटल्स दबाव में आ गई थी और इसका फायदा पिंक आर्मी ने पूरी तरह से उठाया. सरफराज खान को अनुभवी स्पिनर अश्विन ने अपनी फिरकी में फंसाया और 1 रन बनाकर सरफराज वापस पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला. लेकिन, पृथ्वी शॉ का शिकार अश्विन ने किया. उन्होंने 37 रन बनाकर खेल रहे शॉ को अपनी स्पेल में बोल्ट के हाथों कैच कराया.

207 रन ही बना सकी दिल्ली, आरआर ने 15 रन से दर्ज की रोमांचक जीत

Rajasthan Royals won by 15 runs vs DC

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के इस रोमांचक मुकाबले में ऋषभ पंत लगातार अपना आक्रामक रूप दिखा रहे थे और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन, प्रसिद्ध कृष्णा की स्पेल में पहले यूजी ने उन्हें जीवनदान दिया. लेकिन, ये जीवनदान शायद पंत को रास नहीं आई और दोबारा उसी तरह का शॉट खेलकर वापस डगआउट में लौट गए. अक्षर पटेल भी महज 1 रन बनाकर चहल की गुगली का शिकर हुए. वहीं शार्दुल ठाकुर 2 रन चुराने की लालच में 15वें ओवर में सैमसन के हाथों रनआउट हो गए.

शार्दुल 10 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रोवमैन पोवाल ने आखिरी ओवर में मैच के रोमांच को जिंदा रखा और आखिरी ओवर में लगातार 3 छक्के जड़कर मैच का रूख पलट दिया. लेकिन, टीम को जीत नहीं दिला सके और 15 रन से इस मुकाबले को राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) ने अपने नाम कर लिया.

Sanju Samson rishabh pant jos buttler DC vs RR