रविवार को महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का फाइनल मैच (DC vs RCB) खेला जाएगा। दिल्ली में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा, जिसमें जीत दर्ज करने के लिए दोनों टीमें एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी। बैंगलोर और दिल्ली का प्रदर्शन पूरे सीजन शानदार रहा है। विपक्षी टीम को कड़ी चुनौती देते हुए टीमें फाइनल में जगह बना पाई है। वहीं, अब 17 मार्च को आरसीबी और डीसी (DC vs RCB) को अपनी-अपनी आखिरी लड़ाई लड़नी है। लेकिन इससे पहले चलिए जानते हैं कि मैच के दौरान मौसम और पिच का मिजाज कैसा रहेगा?
DC vs RCB: पिच रिपोर्ट
महिला प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC vs RCB) के होम ग्राउंडर अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम (पहले फिरोज शाह कोटला स्टेडियम) में खेला जाएगा। मेग लेनिंग (Meg Lanning) की अगुवाई वाली टीम अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कड़ी चुनौती देती हुई नजर आएगी। वहीं,अगर बात की जाए अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम (Arun Jaitley Cricket Stadium) की पिच की तो इसका पलड़ा बल्लेबाजों की तरफ ज्यादा भारी रहता है।
हालांकि, WPL 2024 के पिछले कुछ मुकाबलों में गेंदबाजों का भी रौब देखने को मिला है। तेज गेंदबाजों यहां अतिरिक्त उछाल मिलता है, जिसकी वजह से उनके लिए विकेट लेना आसान हो जाता है। स्पिनर्स के लिए भी इस पिच पर बहुत कुछ है। तेज गेंदबाजों के पास शुरुआती ओवर्स में विकेट हासिल करने का मौका होता है। वहीं, ग्राउंड छोटा होने की वजह से बल्लेबाजों के बल्ले से छक्के-चौकों की बौछार होती है।
बता दें कि इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अरुण जेटली स्टेडियम में बड़ा स्कोर बना चुकी है। इस मैदान पर 13 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें चार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के नाम रहे। जबकि अन्य नौ मैच में पहले गेंदबाजी करने वाले टीम जीती। टी20 में इस स्टेडियम के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 139 रन रहा है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 133 रन रहा है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
ऐसा हो सकता है मौसम का हाल
अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मैच (DC vs RCB) में मौसम अहम भूमिका निभा सकता है। दर्शक इस मैच के लिए काफी उत्साहित हैं। इसलिए कोई नहीं चाहेगा कि बारिश मैच का मजा किरकिरा कर दे। आपको बता दें कि वर्षा फाइनल मुकाबले में विलेन नहीं बनेगी। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक रविवार को दिल्ली में बारिश होने की कोई भी गुंजाइश नहीं है।
लेकिन आसमान पर बादल छाए रह सकते हैं। 17 मार्च को दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस होगा, जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना जताई गई है। वहीं, नमी 31 प्रतिशत होगी और हवा दस किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है। हालांकि, महिला प्रीमियर लीग 2024 का कोई भी मुकाबला बारिश से प्रभावित नहीं रही है।
फाइनल हुआ रद्द तो ये टीम बनेगी चैंपियन!
मेग लेनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन महिला प्रीमियर लीग दोनों संस्करणों में लाजवाब रहा है। पहले और दूसरे सीजन में टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है। हालांकि, WPL 2023 में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को कड़ी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया था। वहीं, अब डीसी का लक्ष्य ट्रॉफी जीतना होगा।
दूसरी ओर, स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) की टीम भी खिताबी जीत हासिल करने के लिए हर दांव पेंच खेलेगी। लिहाजा, यह देखना दिलचस्प होगा कि विमेंस प्रीमियर लीग 2024 की चैंपियन कौन-सी टीम बनेगी। बता दें कि अगर दिल्ली और बैंगलोर के बीच का ये मुकाबला बारिश या किसी अन्य कारण वश रद्द हो जाता है तो टेबल के टॉप पर बनी दिल्ली कैपिटल्स को विजेता घोषित कर जाएगा।
DC vs RCB: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी मोलिनक्स, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहम, दिशा कसाट, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, मारिजैन कप, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नू मणि।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां