DC vs RCB Highlights: महिला प्रीमियर लीग का हर मैच अपने साथ एक नया रोमांच लेकर आ रहा है। 10 मार्च की रात भी क्रिकेट फैंस के लिए कभी नहीं भूलने वाली रात बन गई। क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुई भिड़ंत ने सभी को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया।
दिल्ली की ओर से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते जेमिमा रोड्रिग्स के बूते 181 रन बनाए गए। जिसके जवाब आरसीबी की ऋचा घोष ने अकेले दम पर लड़ाई लड़ी, लेकिन आखिरी गेंद पर 2 रन की दरकार को पूरे करने क दौरान रन आउट हो गईं। लिहाजा दिल्ली ने इस धड़कन रोक देने वाले मैच में
DC vs RCB Highlights: दिल्ली कैपिटल्स - 181/5
दिल्ली कैपिटल्स की सुस्त शुरुआत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का गेंदबाजी क्रम शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग की सलामी जोड़ी पर काबू करने में कामयाब हुई। पहले 2 ओवर में दिल्ली सिर्फ 9 रन ही बना पाए।
DC vs RCB Highlights: मेग लैनिंग ने रेणुका सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा
3 ओवर की शांति के बाद आखिरकार कप्तान मेग लैनिंग ने रेणुका सिंह ठाकुर के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में खेलना शुरू किया। चौथे ओवर में 4 चौकों के समेत 16 रन आए।
5.5 ओवर में दिल्ली ने पार किया 50 का आंकड़ा || दिल्ली - 53/0
पावरप्ले के भीतर ही दिल्ली कैपिटल्स ने बिना कोई विकेट गंवाए 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया था। 6वें ओवर में शेफाली वर्मा ने 1 चौका और छक्का मारकर 12 रन बटोरे।
आशा शोभना ने शेफाली वर्मा को भेजा पवेलियन
पावरप्ले के ठीक बाद टाइम आउट लिया गया, 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर ही अपना पहला ओवर लेकर आईं आशा शोभना ने शेफाली वर्मा(23) को चलता कर दिया। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वर्मा मोलीन्यू को एक आसान कैच थमा बैठीं।
DC vs RCB Highlights: चौका और आउट || दिल्ली - 60/2
शेफाली वर्मा ने ठीक बाद अगले ही ओवर में मेग लैनिंग (29) भी चलती बनीं। 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने श्रेयांका पाटिल को चौके के लिए भेजा। वहीं फिर अगली गेंद पर ही LBW हो गईं।
जेमिमा रोड्रिग्स ने करी चौकों की बौछार
13वें ओवर में सोफी मोलीन्यू को जेमिमा रोड्रिग्स के सामने आना भारी पड़ा। इस ओवर में जेमिमा की ओर से 3 चौके जड़ दिए गए। जिसके चलते दिल्ली के खाते में कुल 15 रन आए।
एलिस कैप्सी को मिला जीवनदान, जेमिमा ने जड़ी तूफानी फिफ्टी || दिल्ली - 130/2
13.4 ओवर में जॉर्जिया वेयरहम ने लगभग एलिस कैप्सी को आउट कर ही दिया था, लेकिन विकेटकीपर ऋचा घोष ने एक आसान सा मौका गंवा दिया। वहीं फिर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर जेमिमा ने सिक्स जड़कर सिर्फ 26 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली।
DC vs RCB Highlights: टूटी 97 रन की साझेदारी, जेमिमा हुईं आउट
जेमिमा रोड्रिग्स की तूफानी पारी 18.3 ओवर में खत्म हुई, श्रेयांका पाटिल की आगे पिच हुई गेंद को स्वीप करने के चक्कर में जेमिमा क्लीन बोल्ड हो गईं। लेकिन इससे पहले उन्होंने 36 गेंदों में 58 रन बनाकर अपना काम कर दिया था।
एलिस कैप्सी की शानदार पारी का अंत
आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ही श्रेयांका पाटिल ने एलिस कैप्सी को क्लीन बोल्ड कर दिया। कैप्सी कट शॉट खेलने के चक्कर में गेंद को मिस कर बैठीं जो की सीधा स्टंप पर जाकर लगी।
DC vs RCB Highlights: 20वें ओवर में आए सिर्फ 5 रन, श्रेयांका ने पूरे किए 4 विकेट
जेमिमा और कैप्सी के आउट हो जाने के बाद आखिरी ओवर में सिर्फ 5 रन ही आए, जिसके चलते दिल्ली का संयुक्त स्कोर 181 रन बना। इसके साथ ही पाटिल ने जेस जोनासन को आउट कर अपनी 4 विकेट भी पूरी की।
DC vs RCB Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 180/7
दूसरे ही ओवर में स्मृति मंधाना आउट
182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लग गया, कप्तान स्मृति मंधाना सिर्फ 5 रन के स्कोर पर चलती बनीं। एक बार एलिस कैप्सी के रूप में एक ऑफ स्पिनर उनके आउट होने का कारण बना।
एलिस पैरी ने किया पलटवार, 7 गेंदों में आए 18 रन || बैंगलोर - 42/1
2 ओवर की शांति के बाद एलिस पैरी ने 5वें ओवर की चौथी गेंद से पलटवार करना शुरू किया। उन्होंने अगली 7 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्का जड़कर 18 रन लूट लिए।
DC vs RCB Highlights: एलिस पैरी को मिला जीवनदान
11वें ओवर की चौथी गेंद पर एलिस पैरी को जीवनदान मिला, उन्होंने राधा यादव के लॉंग ऑफ की दिशा में बड़ा शॉट खेला। लेकिन संपर्क ठीक नहीं होने के कारण गेंद मैदान बाउंड्री पार नहीं कर सकी। साथ ही एलिस कैप्सी भी कैच लपकने में कामयाब नहीं हुई, इस समय पैरी 40 के स्कोर पर थीं।
1 गेंद भी नहीं टिकी पैरी की खुशी || बैंगलोर - 89/2
एलिस पैरी को जीवनदान मिलने की खुशी 1 गेंद के भीतर ही खत्म हो गई, क्योंकि 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर एलिस पैरी 49 के स्कोर पर आउट हो गईं।
DC vs RCB Highlights: सोफी मोलीन्यू की संघर्षपूर्ण पारी का अंत
सोफी मोलीन्यू की 30 गेंदों में 33 रन की पारी भी एलिस पैरी का विकेट गिरते ही अगले ओवर में खत्म हो गई। अरुंदती रेड्डी के खिलाफ उन्होंने मिड विकेट के ऊपर से बड़ा शॉट खेला और गेंद को जेमिमा रोड्रिग्स ने लपक लिया।
सोफी डिवाइन ने राधा यादव की उधेड़ी बखिया
15वें ओवर में सोफी डिवाइन ने अपने हाथ खोलना शुरू किया, उन्होंने 2 छक्के और 1 चौका जड़कर 6 गेंदों में 17 रन बटोरे।
मारिजान काप ने किया सोफी डिवाइन का शिकार || बैंगलोर - 142/4
सोफी डिवाइन की 16 गेंदों में 26 रन की पारी 17वें ओवर की पहली गेंद पर ही खत्म हो गई। मारिजान काप ने उन्हें शॉर्ट गेंद डाली, जिस पर पुल करते हुए उन्होंने अरुंदती रेड्डी को कैच थमा दिया।
DC vs RCB Highlights: आखिरी गेंद पर टूटा ऋचा घोष का दिल
20वें ओवर में आरसीबी को 17 रन की दरकार थी, ऋचा घोष(51) ने पहली गेंद पर छक्का लगाकर इरादे साफ कर दिए। इसके बद तीसरी गेंद पर एक रन आउट के चलते दिशा ने अपना विकेट गंवा दिया। चौथी गेंद खाली गई तो 5वीं गेंद पर ऋचा ने सिक्स जड़ दिया। जिसके चलते आखिरी गेंद पर 2 रन जरूरत थी। ऋचा ने पॉइंट की दिशा में गेंद को भेजकर रन भागने में देरी कर दी, जिसके खामियाजा उन्हें नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट होकर चुकाना पड़ा। जिसके बाद उनकी आंखों से आंसुओं का सैलाब नहीं रुक पाया।
यह भी पढ़ें - IPL 2024 में इन 3 खिलाड़ियों के पास अपने करियर में जान फूंकने का आखिरी मौका, नहीं तो सारी जिंदगी पड़ेगा रोना