रविवार को महिला प्रीमियर लीग 2024 का रोमांच खत्म हो गया है. दिल्ली के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (DC vs RCB Final) के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. टॉस जीतकर कप्तान मेग लेनिंग ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, जिसके बाद टीम महज 114 रन का लक्ष्य ही निर्धारित कर सकी. जवाब में बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के बूते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 19.3 ओवर में दिए गए टारगेट को हासिल कर विकेट से खिताबी मुकाबले (DC vs RCB Final) में जीत दर्ज की.
DC vs RCB Final: बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई दिल्ली कैपिटल्स
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई दिल्ली कैपिटल्स (DC vs RCB Final) की शुरुआत ताबड़तोड़ अंदाज़ में हुई और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। इस दौरान शेफाली वर्मा ने गेंदबाजों की खूब कुटाई की। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मांधना ने गेंदबाज़ी में बदलाव किया और सोफिया मोलीन्यू के हाथों में बॉल थमाया, जिसके बाद मैच का पूरा रुख़ ही बदल गया। उन्होंने सबसे पहले धुआंधार बल्लेबाजी कर रही शफाली वर्मा (44) को 7.1 ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाया।
यह विकेट गिरते ही दिल्ली कैपिटल्स का बल्लेबाजी क्रम धाराशाई हो गया। इसी ओवर में जेमिमा रॉड्रिग्स और एलिस कैप्सी को शून्य के स्कोर पर बैक टू बैक क्लीन बोल्ड करते हुए सोफी मोलीन्यू ने मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की झोली में डाल दिया। इस बीच कप्तान मेग लैनिंग (23) ने एक छोर पर संभलकर खेलना शुरू किया लेकिन श्रेयंका पाटिल ने आकर उनको अपना शिकार बना दिल्ली कैपिटल्स को बैकफुट पर धकेल दिया।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
बैंगलोर के गेंदबाजों ने बिखेरा जलवा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB Final) के स्पिनर्स भी अपना जलवा बिखेरने में पीछे नहीं रहे और उन्होंने और 23 रनों के भीतर ही दिल्ली को 7 झटके दे दिए। एक समय ऐसा हो गया था कि डीसी की बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आती रही और आउट होकर पवेलियन की तरफ जा रही थी। ऐसे में में राधा यादव (12) ने कुछ रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचा दिया।
हालांकि, वह भी सिंगल लेने के चक्कर में रन आउट हो गई और दिल्ली कैपिटल्स की पारी 113 रनों पर सिमट गई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सोफी मोलीन्यू ने तीन विकेट झटकी, जबकि श्रेयंका पाटिल के हाथ चार विकेट लगी। शोभना ने दो विकेट लिए।
DC vs RCB Final: 3 गेंद शेष रहते हुई जीत
जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत ठीक-ठाक रही। सलामी जोड़ी के बीच 49 रन की साझेदारी हुई। लेकिन 8.1 ओवर में सोफी डिवाइन को आउट कर शिखा पांडे ने आरसीबी को पहला झटका दिया। उन्होंने 27 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए।
सोफी डिवाइन के पवेलीयन लौट जाने के बाद स्मृति मांधना की एलिस पैरी के साथ 33 रन की पार्टनरशिप हुई। उनके खाते में 31 रन गए। अंत में आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ ऋचा घोष ने मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम लिखा दिया। टीम ने 8 विकेट से खिताबी जीत हासिल की और महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण की चैंपियन बनी।
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने विकेट हासिल करने के लिए खूब संघर्ष किया, जिसका नतीजा यह हुआ कि टीम को मैच गंवाना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम ने वो काम कर दिखाया जो पिछले 16 सालों से पुरुष टीम नहीं कर पाई है। WPL की ट्रॉफी जीत आरसीबी ने इतिहास के पन्नों पर अपना नाम सुनहरे अक्षरों से दर्ज कर दिया है।
स्मृति मंधाना की समझदारी से RCB ने जीती ट्रॉफी
फाइनल मुकाबले (DC vs RCB Final)में स्मृति मंधाना की कप्तानी भी सराहनीय थी। उन्होंने अपने गेंदबाजों को बल्लेबाजों के मुताबिक आजमाया, इस दौरान मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट सोफी मोलीन्यू के द्वारा डाला गया 7वां ओवर रहा। टाइमआउट के तुरंत बाद आए इस ओवर में दिल्ली ने 3 विकेट गंवा दिए। जिसमें सबसे बड़ा विकेट शेफाली वर्मा का था जिन्होंने 44 रन का योगदान दिया था। उनके अलावा जेमिमाा रोड्रिग्स और एलिस कैप्सी बिना खाता खोले आउट हुई। 64 पर बिना किसी नुकसान से दिल्ली सीधा 64 पर 3 विकेट खो चुकी थी। यहां से कैपिटल्स कभी मुकाबले (DC vs RCB Final) में वापसी नहीं कर पाई।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू