DC vs RCB: आईपीएल 2023 का 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) फिरोशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में फाफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. RCB ने निर्धारित 20 ओवरो में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना. जिसमें महिपाल लोमरोर और विराट कोहली अहम योगदान दिया. वहीं इस लक्ष्य का पीछा दिल्ली कैपिटल्स ने फिलिप सॉल्ट की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर इस मैच को 20 विकेट और 7 शेष गेंद रहते ही जीत लिया.
DC vs RCB: दिल्ली में RCB को अपने गढ़ में दी शिकस्त
फिरोशाह कोटला स्टेडियम में 181 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबूाजों ने पॉवर प्ले में ढाबा बोल दिया. हालांकि की सलामी बल्लेबाज और कप्तान डेविड वॉर्नर 14 गेदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन फिलिप सॉल्ट और शॉन मार्श ने RCB के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए धागे खल दिए. इन दोनों खिलाड़ियों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पॉवर प्ले में जमकर लूटे.
सॉल्ट ने तूफानी ब्ल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों मे ंपचासा ठोक डाला, उन्होंने इस मैच में 87 रन बनाए. अपनी टीम को जीत के काफी करीब लाकर खड़़ा कर दिया था. वहीं दूसरे छोर पर क्रीज पर मौजूद रहे शॉन मार्श ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को जीत के दहलीज तक पहुंचा दिया. वहीं इस मैच में मिली जीत के बाद दिल्ली ने अंक तालिका में हैदराबाद को पछाड़ते हुए 8 अंकों के साथ 9वें स्थान पर पहुंच गई.
नहीं काम आई विराट और महिपाल की अर्धशकीय पारी
इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) में अच्छी लय में नजर आए. किंग कोहली इस सीजन में अपने पुराने अवतार में नजर आ रहे है. उनके बल्ले से लगातार रन देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के खिलाफ IPL 2023 ke 5वां अर्धशतक जमा दिया. विराट ने 46 गेंदों में 55 रन बनाए इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके देखने को मिले.
वहीं उनके अलावा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने महिपाल लोमरोर ने अपनी तूफामी बल्लेबाजी का 29 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. इस दौरान लोमरोर ने 200 के पार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 6 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़ डाले. लेकिन विराट और महिपाल की पारी RCB के किसी काम नहीं आ सकी और दिल्ली ने इस मुकाबले में बैंगलोर को धूल चटा दी.
RCB के गेंदबाजों की हुई जमकर कुटाई
रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों इस मुकाबले काफी नाराज किया है किसी भी गेंदबाज ने इंटेंट नहीं दिखाया. स्पिनर गेंदबाजों ने जिस टप्पे पर गेंदबाजी की. इस पर दिल्ली के बल्लेबाजों ने जमकर रन लूटे. वहीं तेज गेंदबादजों की बात करे तो मोहम्मद सिराज इस मुकाबले मं काफी महंगे साबित हुए उन्होंनें 2 ओवरों में 28 रन लुटा दिए और कोई विकट अपने नाम नहीं कर सकें. उनके अलावा डेथ स्पेलिशलिस्ट हर्षल पटेल ने अपने कप्तान काफी निराश किया उन्होंने 17 की इकॉनॉमी से 2 ओवरों में 32 रन दे दिए.
यह भी पढ़े: ग्लेन मैक्सवेल को फाफ डुप्लेसिस की सलाह मानना पड़ा भारी, पहली गेंद पर ही हो गया काम-तमाम, VIDEO हुआ वायरल