दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए महिला प्रीमियर लीग 2024 के 17वें मैच मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) के हाथ शर्मनाक हार लगी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई मेग लेनिंग की टीम ने तबाही मचा दी और 182 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में स्मृति मांधना की टीम 180 रन ही बना सकी और 1 रन से मुकाबला (DC vs RCB) हार गई। आरसीबी की यह इस सीजन की चौथी शिकस्त है। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी पांचवीं जीत हासिल की।
DC vs RCB: जेमिमा रोड्रिग्स ने लगाई बैंगलोर के गेंदबाजों की क्लास
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी का जलवा बिखेरते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाया और विपक्षी टीम के लिए 182 रन का टारगेट सेट किया। कप्तान मेग लैनिंग और शफाली वर्मा ने महत्वपूर्ण साझेदारी कर पहले विकेट के लिए 54 रन बनाए। लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में शेफाली वर्मा (23) अपना विकेट गंवा बैठे।
कप्तान मेग लैनिंग (29) भी ज़्यादा देर नहीं टिक सकी और श्रेयंका पाटिल की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गई। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी जेमिमा रोड्रिग्स ने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेली और टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर उन्होंने एलिस कैप्सी (48) के साथ 97 रन की साझेदारी निभाई।
इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को श्रेयंका पाटिल ने 4 और आशा शोभना ने 1 विकेट निकालकर दिया जबकि अन्य कोई भी गेंदबाज़ विकेट नहीं ले सका। जेमिमा रोड्रिग्स ने 36 गेंदों पर आठ चौकों लकी मदद से 42 रन की पारी खेली। मारीजान काप 12 रन पर नाबाद रही। जेस जॉनसन और राधा यादव के खाते में एक-एक रन जुड़े।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
DC vs RCB: एक बार फिर बैंगलोर पर हावी हुई दिल्ली
दिए गए टारगेट को चेज़ करने के लिए आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) को कप्तान स्मृति मांधना अच्छी शुरुआत दिलाने में असफल रही और 5 रन बनाकर पवेलीयन लौटी। उन्होंने 7 गेंदों पर 5 रन बनाए। स्मृति मांधना का विकेट गिर जाने के बाद मोर्चा एलिस पेरी ने संभाला और 49 रन की जुझारू पारी खेली। हालांकि, वह अर्धशतक जड़ने से चूक गई और तानिया कंवर ने उन्हें 49 रन के निजी स्कोर पर रन आउट किया।
इसके बाद सोफी डिवाइन और ऋचा घोष न 49 रन की पार्टनरशिप की। ऋचा घोष ने 51 रनों की शानदार पारी खेली और बैंगलोर को जीत दिलाने में पूरी ताकत लगा दी। इसके बावजूद आरसीबी के हाथ जीत नहीं लगी और उसको एक रन से हार का सामना करना पड़ा। दरअसल, बैंगलोर को आखिरी गेंद पर जीत के लिए महज दो रन की दरकार थी। लेकिन अंतिम गेंद पर ही शेफाली ने ऋचा घोष को रन आउट कर मैच दिल्ली कैपिटल्स की झोली में डाल दिया।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां