बैंगलोर ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, केदार जाधव की हुई एंट्री, तो दिल्ली ने सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
बैंगलोर ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, केदार जाधव की हुई एंट्री, तो दिल्ली ने सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर

DC vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 50 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इस सीजन में काफी निराशाजनक रहा है और टीम 9 में से 6 मैच गंवाकर अंकतालिका में 10 वें स्थान पर है. दिल्ली के लिए मैच में जीत प्लेऑफ के किसी भी संभावना को जिंदा रखने के लिए है, जो काफी कम है. ये मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए काफी अहम है. बैंगलोर 9 में से 5 मैच जीतकर छठे स्थान पर है इस मुकाबले में जीत बैंगलोर की प्लेऑफ में पहुँचने की संभावना को और मजबूत करेगी.

DC vs RCB: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी  बैंगलोर

अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस टॉस के लिए पहुँचे. डेविड वार्नर ने टॉस का सिक्का उछाला. सिक्का बैंगलोर के पक्ष में गिरा. टॉस जीतने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस मुकाबले के लिए बैंगलोर की प्लेइंग एलेवन में केदार जाधव की एंट्री हो चुकी है, जो की साल 2021 के बाद आईपीएल मुकाबले में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

वहीं दूसरी ओर दिल्ली को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया स्वदेश लौट चुके हैं। ऐसे में उनकी जगह खलील अहमद को मौका दिया गया है, साथ ही पिछले मैच से नदारद रहने वाले मिचेल मार्श भी मुख्य 11 में जुड़ चुके हैं।

DC vs RCB: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग XI

डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, राइली रूसो, मनीष पांडे, अमन हाकिम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग XI

विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

DC vs RCB: हेड टू हेड

दिल्ली और बैंगलोर की टीमों के बीच IPL इतिहास में 29 बार टक्कर हुई है जिसमें बैंगलोर का पलड़ा भारी रहा है. बैंगलोर ने 18 मैच जीते हैं जबकि दिल्ली को 10 मैचों में जीत हासिल हुई है. 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका है.

ये भी पढ़ें- हरभजन सिंह का बड़ा बयान- ये चार टीमें खेलेंगी IPL 2023 का प्लेऑफ