Prithvi Shaw: इंडियन प्रीमियर लीग का 64 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए काफी लकी साबित हुआ है. दरअसल, पृथ्वी शॉ खराब फॉर्म की वजह से पिछले कई मैचों से दिल्ली की प्लेइंग XI में जगह बना पाने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे लेकिन सीजन के अपने 13 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने एकबार फिर से पृथ्वी पर भरोसा जताया है और पंजाब किंग्स के खिलाफ प्लेइंग XI में मौका दिया जिसे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने भुनाया. पृथ्वी शॉ ने इसी दौरान पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को ऐसा शॉट जड़ा जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
पृथ्वी ने की अर्शदीप की धुनाई
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग XI में वापसी करने वाले पृथ्वी शॉ ने पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को अपना शिकार बनाया और पारी के 5 वें ओवर में उनपर कहर बनकर टूटे. पृथ्वी शॉ ने अर्शदीप सिंह के ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर चौका लगाने के बाद तीसरे गेंद पर पुल खेलते हुए जोरदार छक्का लगाया. अर्शदीप की पृथ्वी शॉ द्वारा धुनाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायर है.
The 𝙎𝙝𝙖𝙬 must go on 💯
— JioCinema (@JioCinema) May 17, 2023
Prithvi looks at his explosive best in Dharamsala 🔥#PBKSvDC #TATAIPL #IPLonJioCinema #EveryGameMatters | @PrithviShaw @DelhiCapitals pic.twitter.com/sWnZPuApJU
शॉ ने जड़ा अर्धशतक
पृथ्वी शॉ की दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग XI में वापसी सुखद रही और आउट ऑफ फ़र्म रहे इस खिलाड़ी ने आखिरकार अपना फॉर्म हासिल कर लिया. पृथ्वी शॉ ने 38 गेंदों पर 7 चौके 1 छक्का लगाते हुए 54 रन की पारी खेली. इस पारी से उन्होंने न सिर्फ दिल्ली के बड़े स्कोर का मार्ग प्रशस्त किया बल्कि खुद का खोया आत्म विश्वास भी हासिल कर लिया.
दिल्ली का विशाल स्कोर
दिल्ली ने पंजाब के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन का विशाल स्कोर बनाया. पृथ्वी शॉ 54 और डेविड वार्नर 46 के बाद धर्मशाला में रिली रुसो की आंधी आई. रुसो ने 37 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के लगाते हुए नाबाद 82 रन बनाए. इसके अलावा इन फॉर्म बल्लेबाज फिल साल्ट ने भी 14 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 16 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच जल्द होगी टेस्ट सीरीज! BCCI ने किया बड़ा खुलासा