वीरेंद्र सहवाग: पंजाब किंग्स ने शनिवार रात दिल्ली कैपिटल्स पर शानदार जीत के साथ प्लेऑफ क्वालीफिकेशन की अपनी संभावनाओं को जीवित रखा। शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम ने 31 रन से जीत दर्ज की, जिसके बाद वार्नर की अगुवाई वाली टीम आधिकारिक तौर पर आईपीएल 2023 प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। पंजाब किंग्स की इस जीत में प्रभसिमरन सिंह का काफी अहम योगदान रहा. उन्होंने इस मैच में शतकीय पारी खेली। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने उनकी तारीफ की हैं। वहीं सैम कुर्रन (Sam Curran) पर कटाक्ष किया हैं। आइये आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा....
वीरेंद्र सहवाग ने प्रभसिमरन सिंह की तारीफ में पढ़े कसीदे
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की तरफ से प्रभसिमरन सिंह का बल्ला दिल्ली की धीमी पिच पर खूब चला। उन्होंने 65 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए। उनकी इस शानदार पारी को देख पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग काफी खुश नजर आया। उन्होंने एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचित करते हुए कहा,
"पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन को जो मौके दिए हैं, उससे उन्हें फायदा हुआ है। अब उन्हें लगातार रन बनाने होंगे। मुझे लगता है कि ऐसे खिलाड़ी से पीबीकेएस को काफी फायदा होगा। जब वह पहली बार आए थे, तो उन्हें इसके लिए काफी सारा पैसा दिया गया (INR 4.8 करोड़) था। लेकिन इस बार उन्हें काफी कम कीमत पर ख़रीदा (INR 60 लाख) गया। लेकिन उन्होंने आज अपनी प्रतिभा साबित कर दी।
वीरेंद्र सहवाग ने सैम कुर्रन को लिया आड़े हाथ
सहवाग ने आगे कहा कि, "उन्होंने दिखाया कि वह शतक बना सकते हैं। फिर भले ही उन्हें 60 लाख रुपये में खरीदा गया हो और अगर कोई खिलाड़ी इतना स्कोर करता है और आपको कुछ गेम जीतता है, तो यह बेहतर नहीं होता है।" आपने सैम कुरेन को 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा, उसने क्या किया है?"
सैम कुरेन का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन
मालूम हो कि सैम आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उनको आईपीएल मिनी ऑक्शन पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रूपए में अपने साथ जोड़ा था। हालांकि उनका प्रदर्शन उनकी कीमत के अनुसार बिलकुल भी नहीं रहा। सैम कुरेन ने इस सीजन में अब तक 12 मैचों में 216 रन बनाए हैं और सात विकेट लिए हैं। धवन के चोटिल होने के कारण बाहर होने के बाद उन्होंने कुछ चुनिंदा मैचों में पीबीकेएस की कप्तानी भी की।