कोरोना का विस्फोट होने के बाद इस महामारी की चपेट में आई दिल्ली कैपिटल्स (DC vs PBKS) का सामना 32वें मुकाबले में पंजाब किंग्स से होना है. बुधवार को होने वाली इस भिड़ंत में फैंस की नजर दोनों ही टीमों के ‘पावर हिटर्स’ पर होगी. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इस समय उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली टीम में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. इसलिए मैच का वेन्यू भी चेंज कर दिया गया है. दोनों टीमें पुणे की बजाय मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में खेलने उतरेंगी.
20 अप्रैल को होने वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबले में दिल्ली कैपिटल और पंजाब किंग्स (DC vs PBKS) दोनों ही एक-दूसरे को हराकर अंकतालिका में 2 प्वाइंट हासिल करना चाहेगी. डीसी ने आईपीएल 2022 में अब तक 5 मैच खेले हैं. इनमें से 3 में हार और 2 में जीत मिली है. वहीं पंजाब किंग्स ने टूर्नामेंट में अब तक 6 मैच खेले हैं जिनमें से 3 मैचों में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अब दोनों ही टीमों के लिए जीत जरूरी हो गई है.
इस मुकाबले में विजयी शुरूआत करते हुए जीत की पटरी पर लौटना है तो खिलाड़ियों को अहम भूमिका निभानी होगी. DC vs PBKS के बीच होने वाले इस मैच से पहले हम अपने इस खास आर्टिकल में हम उन 5 खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जिन पर इस मुकाबले के दौरान सभी की निगाहें गड़ी होंगी.
1. ऋषभ पंत
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत की जो जो दिल्ली कैपिटल्स (DC vs PBKS) की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी मेजबानी में इस साल टीम के लिए जीत काफी मुश्किल रही है. अभी तक 5 में से सिर्फ 3 मैचों में जीत नसीब हुई है बाकी 3 मुकाबलों में हार का मुंह ताकना पड़ा है. इसकी सबसे बड़ी वजह टीम का मध्यक्रम रहा है जो रन बनाने के मामले में फेल रहा है.
ऋषभ पंत भी इनमें से एक हैं जो अहम मौके पर बार-बार अपना विकेट खो रहे हैं और जिम्मेदारियों को संजीदगी से नहीं ले रहे हैं. अगर आगे के मैच जीतने हैं तो उन्हें सूझबूझ से काम लेना होगा और अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारियां खेलनी होगी जिसके लिए पंत जाने जाे हैं. उन्होंने इस सीजन में अभी तक बल्ले से कुछ कामल नहीं दिखाया है. डीसी के वो बड़े और आक्रामक खिलाड़ियों में आते हैं. इसलिए उन्हें अपनी लय में आना होगा और टीम के लिए बल्ले से महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी. पंजाब के खिलाफ पंत पर हर किसी की निगाहें होंगी.
2. शिखर धवन
पंजाब किंग्स (DC vs PBKS) के पास शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जैसा अटैकिंग ओपनर बल्लेबाज है जो अपनी आतिशी पारी के लिए जाने जाते हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में जमकर रन बनाए हैं. लेकिन, इस साल पंजाब में आते ही उनकी फॉर्म कुछ खास नहीं रही है. उन्होंने एक दो बड़ी पारियां जरूर खेली हैं लेकिन, अभी तक निरंतरता नहीं देखने को मिली है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ 70 रन की पारी खेलकर धवन ने शानदार फॉर्म में आने के संकेत दे दिए थे.
लेकिन, पिछले मैच में SRH के खिलाफ एक बार फिर बल्ले से वो पूरी तरह फ्लॉप रहे. सिर्फ 8 रन बनाकर वो आउट हो गए थे. लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में वो नाकामयाब रहे हैं. इस सीजन में 20 अप्रैल को अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के खिलाफ ही शिखर धवन बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. जिसके साथ उन्होंने कई साल बिताए हैं. धवन दिल्ली कैपिटल्स की रणनीतियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और कुछ खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से जानते भी हैं. इसलिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शिखर धवन पर भी हर किसी की निगाहें होंगी और बल्ले से उनके रनों की रफ्तार की उम्मीद होगी.
3. शार्दुल ठाकुर
दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (DC vs PBKS) के बीच होने वाले इस मुकाबले में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) पर भी सभी की निगाहे होंगी. अभी तक मौजूदा सीजन में वो काफी महंगे साबित हुए हैं. अब तक दिल्ली कैपिटल्स के ओर से 5 मैच खेलते हुए ठाकुर ने 43.75 की औसत से गेंदबाजी की है और 9.55 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाते हुए 5 विकेट झटके हैं. यानी कि हर मैच में उन्हें सिर्फ 1 सफलता हाथ लगी है. शार्दुल की गेंदबाजी विरोधियों पर अभी तक असर छोड़ने में कामयाब नहीं रही है.
इसलिए अगर दिल्ली कैपिटल्स को जीत दर्ज करनी है तो शार्दुल को अपनी फॉर्म में वापसी करनी होगी और लय लेंथ में सुधार करना होगा. जिस तरह से लगातार वो जमकर रन लुटा रहे हैं उससे टीम पर दबाव बढ़ रहा है. ऐसे में पंजाब किंग्स के खिलाफ शार्दुल पर भी हर किसी की निगाह होगी कि वो बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में योगदान दें.
4. जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड का ये बल्लेबाज छोटे फॉर्मेट में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर में नाम कमा चुका है और इसी उम्मीद के साथ पंजाब ने उन पर दांव लगाया था. लेकिन पिछले मैच में सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए. ये सिर्फ पहला मौका नहीं था, जब वह इतनी जल्दी आउट हो गए. आईपीएल 2022 में अपना तीसरा मैच खेल रहे बेयरस्टो लगातार तीसरी पारी में फेल रहे और इस तरह 3 पारियों के बाद उनके नाम सिर्फ 32 रन हैं.
जाहिर तौर पर बेयरस्टो की काबिलियत के खिलाड़ी के हिसाब से ये नंबर अच्छे नहीं हैं. पंजाब ने उन पर 6.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे. लेकिन, पहले 3 मैचों के बाद ये निवेश अभी तक अच्छा साबित नहीं हुआ है. तीन पारियों में उनका बल्ला काफी शांत रहा है और बेयरस्टो इसके लिए नहीं जाने जाते. इसलिए दिल्ली कैपिटल्स (DC vs PBKS) के खिलाफ मिलने वाले मौके को उन्हें सही तरीके से भुनाना होगा और एक अच्छी पारी खेलनी होगी.
5. ओडियन स्मिथ
पंजाब किंग्स (DC vs PBKS) की हार की सबसे कमजोर कड़ी उसकी गेंदबाजी इकाई रही है और इस कमजोर कड़ी में ओडियन स्मिथ (Odean Smith) भी शामिल रहे हैं. उन्होंने अभी तक बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद से भा काफी ज्यादा निराश किया है. हर मैच में अगर सबसे महंगा ओवर किसी का साबित हो रहा है तो वो सिर्फ ओडियन का हो रहा है. विरोधियों के खिलाफ उनकी लय और लेंथ बिगड़ी हुई नजर आ रही है.
इस सीजन में उन्हें अच्छी खासी रकम देकर पंजाब ने अपने साथ जोड़ा है और अभी तक शुरूआती सभी 6 मैच में उन्हें खेलने का मौका भी दिया है. लेकिन, इन मौकों पर खरे उतरने में स्मिथ नाकाम रहे हैं. ओडियन हिटिंग बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. लेकिन, अभी तक एक मुकाबले को छोड़ जाय तो उन्होंने बल्ले से भी निराश किया है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ स्मिथ पर भी सभी की निगाहें गड़ी होंगी.