मैच हाईलाइट्स: 30 चौके-10 छक्के, शिखर धवन ने 2 पंजाबी शेरो के बूते फतह किया कोटला का किला, अपने ही घर में भीगी बिल्ली बनी दिल्ली

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
DC vs PBKS Match Highlights: शिखर धवन ने 2 पंजाबी शेरो के बूते फतह किया कोटला का किला, अपने ही घर में भीगी बिल्ली बनी दिल्ली

DC vs PBKS Match Highlight: 13 मई को आईपीएल 2023 का 59वां मुकाबला खेला गया। दिल्ली का अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम इस भिड़ंत का गवाह बना। जहां दिल्ली कैपिटल्स का सामना पंजाब किंग्स से हुआ। टॉस जीतकर डेविड वॉर्नर ने पहले बल्लेबाजी के लिए शिखर धवन की टीम को निमंत्रण दिया। बल्लेबाजी का आगाज करते हुए पीबीकेएस ने 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन का टारगेट खड़ा किया। जवाब में डीसी इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही और 31 रन से मुकाबला हार गई।

पावरप्ले में दिल्ली कैपिटल्स का हाल हुआ बेहाल

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही। पावरप्ले के छह ओवरों में ही टीम ने तीन विकेट गंवा दी। इस दौरान शिखर धवन (7), लियम लिविंगस्टोन (4) और जितेश शर्मा (5) का विकेट गिरा। इशान्त शर्मा ने लिविंगस्टोन और शिखर को आउट किया, जबकि जितेश अक्षर का शिकार बने। 6 ओवरों के बाद स्कोर 46/3।

मिशेल मार्श हुए महंगे साबित

11वें ओवर में मिशेल मार्श काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने इस ओवर में कुल 21 रन खर्च किए। पहली और दूसरी गेंद पर प्रभसिमरन सिंह और सैम करन ने सिंगल-डबल बटोरे। इसके बाद सिमरन ने बैक टू बैक दो छक्के लगाए, जबकि अगली गेंद पर चार हासिल किए। अगली बॉल वाइड रही और आखिरी पर पंजाब को एक रन मिले। 11 ओवर के बाद 87/3।

प्रभसिमरन ने जड़ा अर्धशतक

41 गेंदों पर छक्के-चौकों जड़ प्रभसिमरन सिंह ने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। 13 ओवर के बाद स्कोर 99/3।

सैम करन हुए आउट

20 रन की पारी खेलने के बाद सैम करन हकीम खान की गेंद पर प्रवीन दुबे के हाथों आउट हुए। उन्होंने 24 गेंदों में एक चौका लगाया। 15 ओवर के बाद 117/4।

हरप्रीत बरार का गिरा विकेट

17वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने हरप्रीत बरार का विकेट हासिल किया। बरार ने पांच गेंदों में दो रन बनाए। उनका कैच मिशेल मार्च ने लपका। 17 ओवर के बाद 141/5

प्रभसिमरन ने अर्धशतक को किया शतक में तब्दील

DC vs PBKS Match Highlight

प्रभसिमरन सिंह ने 61 गेंदों में अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील किया। ये उनके आईपीएल का पहला शतक रहा। इसी के साथ वह आईपीएल में सैंकड़ा बनाने वाले छठे युवा खिलाड़ी बन गए। 18 ओवर के बाद 154/5।

पंजाब किंग्स ने बनाए 167 रन

प्रभसिमरन सिंह की शतकीय पारी के बूते पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 168 रन का टारगेट दिया। टीम ने 7 विकेट गंवाकर ये लक्ष्य खड़ा किया।

फिलिप सॉल्ट लौटे पवेलियन

छह ओवरों में 65 रन बना चुकी दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका सातवें ओवर में लगा। दूसरी गेंद पर हरप्रीत बरार ने फिलिप सॉल्ट को क्लीन बोल्ड किया। सॉल्ट ने 17 गेंदों में तीन चौके लगाते हुए 21 रन बनाए। 7 ओवर के बाद 73/1।

डेविड वॉर्नर ने लगाया अर्धशतक

publive-image

डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर पचास रन पूरे किए। ये वॉर्नर का इस सीजन का पांचवां अर्धशतक रहा। जबकि ये उनके आईपीएल करियर की 60वीं फिफ्टी है।

मिशेल मार्श लौटे पवेलियन

आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल चाहर ने मिशेल मार्श को एलबीडब्ल्यू आउट किया। 8 ओवर के बाद 80/2।

पंजाब किंग्स ने की मैच में वापसी

DC vs PBKS Match Highlight

8 ओवरों में 80 रन बनाकर खेल रही दिल्ली कैपिटल्स की पंजाब किंग्स के गेंदबाजों मे हालत खराब कर दी। हरप्रीत बरार ने नौवें ओवर में रिली रूसो (5)-डेविड वॉर्नर (54) और 11वें ओवर में मनीष पांडे (0)को पवेलियन वापिस भेजा। इसके बाद राहुल चाहर ने 10वें ओवर में अक्षर पटेल (1) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। 11 ओवर के बाद 91/6।

दिल्ली कैपिटल्स की हुई हार 

दिल्ली कैपिटल्स को दिए गए 168 रनों के टारगेट को पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने शानदार अंदाज में डिफ़ेंड किया। हरप्रीत बरार ने चार विकेट निकाले। नाथन एलिस और राहुल चाहर के हाथों दो-दो सफलता लगी। डेविड वॉर्नर के अलावा दिल्ली के लिए कोई भी अच्छी पारी नहीं खेल सका। लिहाजा, टीम को 31 रन से मैच गंवाना पड़ा।

IPL 2023 DC vs PBKS 2023