DC vs PBKS: डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दिल्ली ने पिछली हार के विलेन को किया बाहर, पंजाब ने किया 1 बड़ा बदलाव

author-image
Pankaj Kumar
New Update
DC vs PBKS: डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

DC vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग का 59 वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. ये मैच पंजाब किंग्स के लिए काफी महत्वपूर्ण है. सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में करने वाली पंजाब किंग्स लीग के मध्य चरण में अपना लय खो बैठी और हालत ये है कि अगर पंजाब दिल्ली के खिलाफ मैच गंवाती है तो प्लेऑफ से उसका बाहर होना तय है. पंजाब अपने 11 मैच में 5 में जीत हासिल कर सकी है. उसे अपने तीनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे तभी प्लेऑफ की उसकी संभावना बरकरार रहेगी.

बात अगर दिल्ली की करें तो दिल्ली 11 मैच में 7 हार और 4 जीत के साथ अंकतालिका में 10 वें स्थान पर है. दिल्ली प्लेऑफ की दौर से बाहर है लेकिन अगर उसने पंजाब को हराया तो पंजाब भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. पंजाब प्लेऑफ की उम्मीद जिंदा रखने के लिए ये मुकाबला खेल रही है वहीं दिल्ली अपने सम्मान के लिए.

DC vs PBKS: टॉस जीतकर गेंदबाजी करेगी दिल्ली

इस बेहद महत्वपूर्ण मैच के लिए पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर टॉस के लिए अरुण जेटली स्टेडियम पहुँचे. डेविड वार्नर ने सिक्का उछाला जो दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर डेविड वार्नर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. साथ ही उनकी ओर से इस मैच के लिए रिपल पटेल को प्लेइंग एलेवन से बाहर कर दिया गया है, वहीं पंजाब की मुख्य 11 में भानुका राजपक्षा की जगह सिकंदर रजा को मौका दिया गया है.

DC vs PBKS: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग XI

डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, राइली रूसो, अक्षर पटेल, अमन खान, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा

पंजाब किंग्स प्लेइंग XI

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम करन, शाहरुख खान, ऋषि धवन, हरप्रीत ब्रार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस

DC vs PBKS: हेड टू हेड 

publive-image

दिल्ली और पंजाब के बीच अबतक 30 मैच खेले गए हैं. इन मैचों में दोनों ही टीमों का पलड़ा एक दूसरे पर एक समान रहा है. दिल्ली और पंजाब दोनों ने ही 15-15 मैच जीते हैं. आंकड़े को देखते हुए ये मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव जीत के बाद राहुल गांधी ने विराट के अंदाज में मनाया जश्न, तो किंग कोहली ने शेयर की खास स्टोरी!

shikhar dhawan david warner DC VS PBKS IPL 2023