DC vs MI: दिल्ली की बारिश कहीं फेर ना दे मुकाबले पर पानी, जानिए मौसम समेत कैसा रहेग पिच का हाल

author-image
Lokesh Sharma
New Update
DC vs MI Weather and Pitch: दिल्ली की बारिश कहीं फेर ना दे मुकाबले पर पानी, जानिए मौसम समेत कैसा रहेग पिच का हाल

DC vs MI Weather and Pitch Report: आईपीएल 2023 15वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और 5बार की चैम्पियन टीम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली के हॉमग्राउंड फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैच को जीतना दोनों ही टीम के लिए जरूरी है।

दोनों ही टीम अंक तालिका में निचले पायदान पर बनी हुई। वहीं दिल्ली की टीम ने अब तक तीन मैच खेले है जिसमें से उस किसी में भी जीत नसीब नहीं हो सकी है। वहीं हिटमैन एंड कम्पनी ने भी 2 मुकाबले खेले जिसमें उनके हाथ में भी जीत नहीं मिल सकी है। ऐसे में इस मैच के साथ ही दोनों में से एक टीम का जीत के साथ खाता खुलना लगभग तय है। चलिए ऐसे में मैच के शुरू होने से पहले पिच के मिजाज और मौसम (DC vs MI Weather and Pitch Report) के हाल जान लेते है।

DC vs MI Weather and Pitch Report: ऐसा होगा मौसम का हाल

publive-image

दिल्ली कैपिटल्स अपने गढ़ में 11 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में मुकाबला खेलने वाली है। इस मुकाबले को देखने के लिए फैंस के बीच एक अलग प्रकार का उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं इस दिल्ली के मौसम की बात करे तो यहां मौसम मंगलवार की शाम को बिल्कुल साफ रहने वाला है।

दिन में तेज धूप के साथ गर्मी की अधिक संभावनाए बनी हुई है। वहीं बारिश का इस मैच पर कोई भी दखल होने नही वाला है। इस मुकाबला बिना किसी रूकावट के पूरा होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि दिल्ली में उमस यानि Humidity 18 प्रतिशत रहने वाली है। वहीं यहां ते ज हवाए 21 किलो मीटर की रप्तार से चलने वाली है।

DC vs MI Weather and Pitch Report: ऐसा होगी पिच

publive-image

दिल्ली की पिच सर्वाधिक स्कोर वाली पिच मानी जाती है। यहां पर जो भी कप्तान टॉस जीतेगा पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करता है। पहले बल्लेबाजी करते हुए यहा का औसतन स्कोर 180 के पार है। यहां की आउट फील्ड काफी तेज है। जिसके चलते लक्ष्य का पीछा करना काफी सरल माना जाता है। इस मैच में बल्लेबाज गेंदबाजो की कुटाई करते हुए नजर आ सकते है। बेशक दिल्ली की पिच व्हाइट बॉल क्रिकेट में बल्लेबाज के पक्ष में झुकती हुई नजर आ रही है। लेकिन, यहां पर तेज गेंदबाज अपनी धारधार गेंदबाजी से बल्लेबाजो को परेशान कर सकते है।

यह भी पढ़ेंWTC फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा होंगे अजिंक्य रहाणे! BCCI इस खिलाड़ी से करेगी रिप्लेस

डेविड वार्नर रोहित शर्मा DC VS MI IPL 2023