DC vs MI: ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, बदली-बदली नजर आ रही दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

Published - 27 Mar 2022, 09:42 AM

DC vs MI

IPL 2022 का पहला डबल हेडल मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच आज खेला जाने वाला है। मैच से पहले होनों ही टीमों के कप्तान ऋषभ पंत व रोहित शर्मा मैदान पर उतरे। जहां, टॉस जीतकर ऋषभ पंत ने फील्डिंग करने का फैसला किया है। परिणामस्वरूप मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमों की तरफ से कई खिलाड़ियों को डेब्यू कैप मिली है।

ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

DC vs MI probable Playing XI

चेन्नई सुपर किंग्स VS कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले के साथ ही IPL 2022 की शुरुआत हो गई है। अब टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला DC vs MI के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाने वाला है। ये मैच इस सीजन का पहला डबल हेडर होगा। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा जब मैदान पर टॉस के लिए आए, तो सिक्का उछला और गिरा हिटमैन के पक्ष में। जहां, रोहित ने परिस्थितियों को समझते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

अब यदि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो दिल्ली की ओर से इस मैच में शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कमलेश नागरकोटी, टिम सीफर्ट, रोवमैन पॉवेल, कुलदीप यादव डेब्यू कर रहे हैं। वहीं मुंबई की ओर से तिलक वर्मा, टिम डेविड, एम अश्विन, रिले मेरेडिथ और टाइमल मिल्स को डेब्यू कैप मिली है।

DC vs MI की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, टाइमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, बासिल थम्पी

Delhi Capitals: पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (w/c), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी।

Mumbai Indians: रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, टाइमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, बासिल थम्पी।

Tagged:

Rohit Sharma rishabh pant DC VS MI