DC vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल फ्रेंचाईजी मुंबई इंडियंस को आखिरकार लगातार 2 हार के बाद तीसरे मैच में जीत नसीब हुई है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली यह टीम 11 अप्रैल की रात को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्हीं के गढ़ यानि अरुण जेटली स्टेडियम में खेलने के लिए उतरी थी। टॉस का सिक्का मुंबई इंडियंस के पक्ष में गिरा था, जिसके बाद उन्होंने मेजबानों को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। दिल्ली अपने निर्धारित 20 ओवर खेले बिना ही 172 रन पर सिमट गई थी। लिहाजा मुंबई को 173 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने नाटकीय अंदाज में 6 विकेट के साथ आखिरी गेंद पर अपने नाम किया।
धीमी रही दिल्ली की शुरुआत
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती 3 ओवर तो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए लेकिन उनकी पारी कुछ बड़ी नहीं हो सकी। चौथे ओवर की चौथी ही गेंद पर पृथ्वी के रूप में दिल्ली ने पहला विकेट गंवाया। इसके बाद मनीष पांडे ने कप्तान वॉर्नर के साथ 43 रन की साझेदारी की। लेकिन दोनों बल्लेबाज रन गति बढ़ाने में कामयाब नहीं हुए। मनीष के आउट होने के बाद सिर्फ अगले 20 रन के भीतर ही 4 विकेट गंवा दिए। इस दौरान पांडे समेत पहला मैच खेल रहे यश ढुल, रोवमन पॉवेल और ललित यादव सस्ते में आउट हुए।
अक्षर पटेल ने पारी में फूंकी जान
लगातार विकेट गंवाने के नतीजा यह रहा कि दिल्ली ने सिर्फ 98 के स्कोर पर आधी टीम को ड्रेसिंग में पाया। ऐसे में अक्षर पटेल ने आकर मैच का रुख बदल कर रख दिया। उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन की धुआंधार पारी खेली। जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनका साथ देते हुए डेविड वार्नर ने भी 51 रन बनाए। अक्षर के बूते दिल्ली 180 का आंकड़ा पार करती हुई नजर आ रही थी। लेकिन उनका विकेट जाने के बाद दिल्ली ने 165 से 172 के बीच शेष 5 विकेट गंवा दिए।
रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी
173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत का जिम्मा उठाया और उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में गेंदबाजों को रिमांड पर लेना शुरू कर दिया। उनका साथ निभाते हुए ईशान किशन ने भी एक छोर को बखूबी संभाले रखा। दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 71 रन जोड़ डाले थे।
लेकिन तालमेल में गड़बड़ होने के चलते ईशान रन आउट हुए। इसके बाद भी उनकी कमी को पूरा करते हुए तिलक वर्मा ने रोहित का बखूबी साथ दिया। उन्होंने 29 गेंदों में 41 रन की धुआंधार पारी खेली। लेकिन फिर भी जीत दूर थी। ऐसे में रोहित शर्मा ने अंत तक टिक कर 45 गेंदों में 65 रन बनाए और मुंबई को जीत की दहलीज पर खड़ा कर दिया था। लेकिन इसके बावजूद आखिरी गेंद पर 2 रन की दरकार रह गई, जिसे टिम डेविड और कैमरन ग्रीन की जोड़ी ने 2 रन लेकर पूरा किया।
डेविड वॉर्नर से हुई बड़ी गलती
डेविड वार्नर की कप्तानी अबतक आईपीएल 2023 में चर्चा का विषय रही है। इस मैच में भी उन्होंने स्पिन गेंदबाजों की मदद वाली पिच पर अपने सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव से सिर्फ 2 ओवर करवाए। साथ ही वह इस मुकाबले में उन्हें देर से भी गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रण दिया। यदि डेविड उन्हें पहले लेकर आते तो मैच का सूरत-ए हाल कुछ और हो सकता था। क्योंकि मुंबई की ओर से भी स्पिनर पीयूष चावल ने 3 विकेट लिए थे।