19 साल का मैच विनर बनेगा रोहित शर्मा का हथियार, दिल्ली को रौंदने के लिए ऐसी होगी मुंबई की प्लेइंग-XI
Published - 10 Apr 2023, 01:16 PM

Table of Contents
DC vs MI - MI Predicted XI: मंगलवार को मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत के लिए दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। लगातार दो मुकाबले के गंवा देने के बाद टीम के प्रदर्शन ने फैंस को काफ़ी निराश किया है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा 9 अप्रैल को होने वाले मैच में निश्चय करेंगे कि उनकी टीम किसी भी हाल में ये मैच जीते और अभियान में वापसी करें। लिहाजा, दिल्ली के होम ग्राउंड पर होने वाले इस मैच में एमआई की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव नजर आ सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि DC vs MI भिड़ंत में मेहमान मुंबई की संभावित प्लेइंग-XI क्या हो सकती है?
MI Predicted XI: पारी का आगाज कर सकते हैं ये खिलाड़ी
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ मुंबई इंडियंस की सलामी जोड़ी की बात करें तो इसमें रोहित शर्मा और ईशान किशन नजर आएंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हुए मैच में ये जोड़ी फ्लॉप हुई थी लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रोहित और ईशान के बल्ले से कई शानदार शॉट्स देखने को मिले थे। हालांकि, ये दोनों लंबी पारी नहीं खेल सके थे। मगर इनकी बल्लेबाज़ी खासा प्रभावशाली थी। लिहाजा, फैंस और टीम प्रबंधन को इस बार इस जोड़ी से बड़ी और अच्छी पारी की उम्मीद होगी। इन दोनों मुंबई के लिए कई शानदार मुकाबले खेले हैं और जीते हैं।
MI के मध्यक्रम में हो सकते हैं बदलाव
अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में MI के मध्यक्रम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दरअसल, पिछले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजा था। लेकिन वह इस स्थान पर कुछ खास नहीं कर सके थे। इसलिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए उतर सकते हैं। बीते समय में इस नंबर पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया है।
वहीं चौथे नंबर पर 'बेबी एबी' के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेवीस नजर आ सकते हैं। उन्होंने शुरुआती दो मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला है। मगर टीम की फ्लॉप बल्लेबाज़ी के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। पिछले कुछ समय में ब्रेवीस ने अपनी बल्ले के दम से खासा नाम कमाया है। आईपीएल 2023 के महंगे खिलाड़ियों में से एक कैमरन ग्रीन पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, इनका बल्ला अब तक खामोश ही रहा है। ऐसे में उनका लक्ष्य एक धमाकेदार पारी खेलने का होगा।
MI के लिए पारी का अंत करने के लिए आ सकते हैं खिलाड़ी
निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करने के लिए रोहित शर्मा अरशद ख़ान को उतार सकते हैं। अरशद का प्रदर्शन अभियान में अब तक प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अपने बल्ले से टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हालांकि, वह बड़ा स्कोर हासिल करने में नाकामयाब रहे है। इसलिए वह दिल्ली के सामने एक अच्छी पारी खेलना चाहेंगे। उनका साथ देने के लिए इस रोल में टिम डेविड भी दिखाई दे सकते हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ़ 31 रन की पारी खेली थी। इस बीच उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स भी जड़े थे।
गेंदबाज़ी की इनको मिल सकती है जिम्मेदारी
आईपीएल 2023 में अब तक मुंबई इंडियंस की गेंदबाज़ी कुछ खास नहीं रही है। टीम के गेंदबाज़ों ने जमकर रन लुटाए हैं। ऐसे में 11 अप्रैल को होने वाले मैच में MI के गेंदबाज़ी विभाग में कुछ नए चेहरे नजर आ सकते हैं। इस रोल के लिए कप्तान रोहित शर्मा अरशद खान, नेहाल वढेरा, पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडॉर्फ पर भरोसा जता सकते हैं। नेहाल को पिछले मैच में टीम से बाहर रखा गया था। लेकिन रितिक शौकीन के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद नेहाल को टीम में जगह दी जा सकती है। इसके अलावा कैमरन ग्रीन भी बॉलिंग कर सकते हैं। सीएसके के खिलाफ़ वह किफ़ायती साबित हुए थे।
दिल्ली के खिलाफ़ MI की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, अरशद खान, नेहाल वढेरा, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ
Tagged:
IPL 2023