DC vs MI Match Preview: जानिए दूसरे मैच से जुड़ी सभी जानकारी, मौसम-पिच सहित संभावित प्लेइंग-XI का हाल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
DC vs MI- Match Preview, probable Playing XI, Pitc, Weather, Head To Head

DC vs MI: विश्वभर के क्रिकेट फैंस के लिए आईपीएल 2022 का इंतजार खत्म हो चुका है. पहला मैच 26 मार्च को केकेआर और सीएसके के बीच खेला गया, जो बेहद रोमांचक रहा. इस लीग का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (DC vs MI) के बीच 27 मार्च की दोपहर में खेला जाएगा. पिछले साल पूरे सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाली मुंबई इस बार नए जोश और जुनून के साथ इस सीजन में शुरूआत का चाहेगी.

वहीं 14वें सीजन में लाजवाब परफॉर्मेंस करने वाली दिल्ली कैपिटल्स इस साल भी अपने प्रदर्शन से लोगों ध्यान खींचना चाहेगी. यानी दोनों के बीच मुकाबला टक्कर का होने वाला है. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच ये मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन, उससे पहले एक नजर डालते हैं इस मैच से जुड़ी हर एक जानकारी पर...

पहले मैच में जीत के साथ खाता खोलना चाहेंगी दोनों टीमें

 DC vs MI Match Preview

इस टूर्नामेंट का यहा दूसरा मुकाबला होगा जिसका इंतजार फैंस को भी बेसब्री है. इस बार 10 टीमें एक-दूसरे के खिलाफ उतर रही हैं यानी कि टक्कर कांटे की होगी और हर टीम के लिए जीत बेहद जरूरी होगी. खिताबी जंग इस बार इतनी आसान नहीं होने वाली है. इसलिए सभी टीमों को होशियारी से अपनी रणनीति तैयार करनी होगी. हालांकि बात करें रविवार को साढे 3 बजे से दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस  (DC vs MI) के बीच शुरू होने वाले 15वें सीजन के दूसरे मुकाबले की तो ये मैच फैंस के लिए भी काफी खास होने वाला है. लेकिन, दिल्ली कैपिटल्स के लिए शुरूआत में कुछ मुश्किलें हैं.

क्योंकि डेविड वॉर्नर कुछ शुरूआती मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. एनरिक नोर्त्जे के भी पहले मैच में इंजरी के चलते खेलने की संभावना ना के बराबर है. मिचेल मार्श भी शुरूआती मैच में टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. जो फ्रेंचाइजी के लिए बड़ी समस्या बन सकता है. वहीं मुंबई को भी शुरूआती मुकाबले में परेशानी होने वाली है क्योंकि सूर्या दिल्ली के खिलाफ उपलब्ध नहीं रहेंगे. जिसका असर टीम के मिडिल ऑर्डर पर दिखाई दे सकता है. अब दोनों टीमों के सामने आ रही ये चुनौती समस्या से कम नहीं है. इसलिए दोनों टीमों को खिलाड़ियों के बीच बैलेंस बनाना जरूरी होगा. इस बीच जिस टीम को प्लेइंग इलेवन का बेस्ट कॉम्बिनेशन मिलता है वो जीत के साथ आगाज करना चाहेगी.

कैसा रहेगा मौसम का हाल

 Mumbai Weather Report PC- Google

आईपीएल 2022 में खिलाड़ियों को कोरोना के बीच ज्यादा ट्रैवल न करना पड़े और नियमों का पालन हो सके इसे ध्यान में रखते हुए लीग स्टेज के सभी मैच महाराष्ट्र में आयोजित कराए जा रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच सीजन का दूसरा मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित कराया जा रहा है. मुंबई एक ऐसा शहर है जहां भीषण गर्मी पड़ती है. इसका असर अप्रैल और मई में और भी ज्यादा दिखाई देने वाला है.गर्मी और उमस से खिलाड़ियों का हाल बेहार होने वाला है.

बात करें 27 मार्च को मुंबई के मौसम के हाल की तो रविवार को यहां का तापमान 33 से 26 डिग्री सेल्सियस होने वाला है. हवा 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली है. ह्यूमिडिटी 58 प्रतिशत होगी. आसमान धूप खिली होगी. इस दौरान बारिश की किसी भी तरह की संभावना है. यानी दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले इस मैच में किसी भी तरह की खलल नहीं पड़ेगी.

कैसी रहने वाली है यहां की पिच

brabourne stadium mumbai pitch report

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला ये मुकाबला ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पर अब तक कुल 8 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान 6 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल हुई है वहीं 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम की पिच अच्छी है और ये बल्लेबाजी के अनुकूल रहती है. लेकिन, पिच पर खेल आगे बढ़ने के साथ इस पर गेंदबाजों को भी मदद मिलनी शुरू हो जाती है.

खासकर स्पिन गेंदबाजों को यहां ज्यादा मदद मिलती है. इस पिच पर भी लाल मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है. खास बात यह है कि ब्रेबोर्न की आउटफ़ील्ड बहुत तेज है और यहां का मैदान वानखेड़े से काफी बड़ा है. यहां स्पिनरों की भूमिका काफ़ी अहम होगी. इसके साथ ही दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना टीम के लिए अच्छा फैसला साबित हो सकता है.

हेड टू हेड

 DC vs MI Head To Head

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच आईपीएल में होने वाले मुकाबले हमेशा से ही रोमांचक रहे हैं. 2020 में दोनों टीमों का आमना-सामना फाइनल में भी हुआ था. लेकिन, इस मुकाबले को रोहित शर्मा की कप्तानी में जीतकर मुंबई 5वीं बार चैंपियन बनी थी. इस बार जहां दिल्ली अपने पहले खिताब की तलाश में उतरेगी तो वहीं हिटमैन की टीम छठी बार चैंपियन बनने की फिराक में होगी.

हमेशा से ही इन दोनों टीमों के बीच होने वाली टक्कर कमान की रही है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच हुए हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो आईपीएल में अब तक दोनों टीमों का एक-दूसरे से आमना-सामना 30 बार हुआ है. इनमें से 14 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की है. तो वहीं 16 मुकाबलों में मुंबई टीम विजयी रही है. यानी कि हेड टू हेड की देखें तो मुंबई का पलड़ा भारी है. लेकिन, दिल्ली को हल्के में लेना रोहित शर्मा की टीम के लिए भारी पड़ सकता है.

कब, कहां और कैसे उठा सकते हैं इसके मैच का लाइव मजा

DC vs MI Live Match Star sports- disney plus hotstar

दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस (DC vs MI) आईपीएल 2022 का दूसरा मुकाबला होगा. इसे देखने के लिए फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइडेट होंगे. अब आपके मन में ये सवाल चल रहा होगा कि इस मैच को कब और कैसे आप देख पाएंगे तो आपको इसके बारे में चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. बता दें कि इस साल भी इंडियन प्रीमियर लीग का ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ही है. ऐसे में यहां भी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आईपीएल 2022 मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा.

मुंबई के ब्रेबोर्न में होने वाले दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच इस मुकाबले का मजा उठाने के लिए आप स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी कमेन्ट्री के साथ देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स-2 पर इस मुकाबले को आप अंग्रेजी कमेन्ट्री के साथ देख सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल पर डिजिटल एप डिज्नी हॉटस्टार पर भी मैच का सब्सक्रिप्शन हासिल कर लाइव का मजा उठा सकते हैं. बता दें कि ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा.

कैसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

 DC vs MI probable Playing XI

दिल्ली कैपिटल्स XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, संजय यादव, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स.

मुंबई इंडियंस संभावित XI: टिम सेफर्ट, पृथ्वी शॉ, केएस भरत, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, चेतन सकारिया/कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद.

IPL 2022 Mumbai Weather Report