DC vs MI Delhi capitals playing XI: आईपीएल 2023 का 15वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला देश की राजधानी अरूण जेठली स्टेडियम में शाम 7 बज कर 30 मिनट पर खेला जाएगा। रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर की टीम इस सीजन में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है। जहां हिटमैन ने 2 मैच खेले है तो उन्हें दोनों ही मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है।
वहीं वॉर्नर ने भी 3 मैच खेले है और किसी में भी जीत के साथ खाता नहीं खोल सके है। ऐसे में इस मुकाबले के जरिए दोनों ही टीम के कप्तान में से एक सीजन 16 की पहली जीत दर्ज करने वाले है। जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी। उसे 2 अंक की प्राप्ती होगी। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के लिए जीत दर्ज करना इतना आसाना नहीं होने वाला है। उनके सामने 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की कड़ी चुनौती मिलने वाली है। ऐसे में कप्तन वॉर्नर इस मुकाबले को जीतने का भरकस प्रयास करने वाले है। दिल्ली के कप्तान इस मैच में अपनी परफेक्ट प्लेंइग इलेवन (Delhi capitals playing XI) कॉम्बिनेशन के साथ उतरने वाले है।
Delhi capitals playing XI: शॉ की होगी टीम से छुट्टी
पृथ्वी शॉ का बल्ला अबी तक खेले गए 3 में से किसी भी मुकाबले में नहीं चल सका है। वह अपने बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहे है। उन्होंने पिछले मैच में भी कप्तान डेविड वॉर्नर और टीम मैनेजमेंट को अपने खराब खेल से निराश किया था। शॉ राजस्थान के खिलाफ खेले गए अपने पिछले मुकाबले में केवल 2 गेंद खेल कर पारी के पहले ही ओवर में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे।
वहीं उससे पहले भी उनका बल्ला बीते 2 मैच में भी नहीं चला था।जिसे देखते हुए कप्तान वॉर्नर के साथ चौथे मुकाबले में इग्लैंड के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज फिल सोल्ट टीम की पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ सकते है। वहीं वॉर्नर ने पिछली तीनों हीपारियो में कमाल की बल्लेबाजी की है। हालांकि, वह अपनी कप्तानी में टीम को जीत नहीं दिला पा रहे है।
Delhi capitals playing XI: राइली रूसो होंगे बाहर
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज रिली रूसो आईपीएल में अभी तक अपने तेवर दिखा नहीं पाए है। जिसके लिए वह जाने जाते है। उन्होंने अभी तक खेले तीनों ही मुकाबलो में निराशाजनक प्रदर्शन किया था। इसके बाद कप्तान वॉर्नर उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकते है। ऐसे में उनकी जग टीम में सरफराज खान की वापसी तय लग रही है।
वह पहले पायदान पर मनीष पांडे बल्लेबाजी करते हुए नजर आने वाले है। वहीं दूसरे पायदान पर सरफराज खान और तीसरे पर कैरेबियाई टीम के खतरनाक खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल को मौला मिलेगा। वहीं चौथे पर ललित यादव और पांचवें पर हरफनमौला खिलाड़ी और टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल खेलने वाले है। वहीं छठवे पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरल को मौका दिया जा सकता है।
Delhi capitals playing XI: लुंगी एनगिडी की होगी वापसी
इस टीम का गेंदबाजी क्रम पिछले तीन मुकाबलो में हल्का साबित रहा है। तेज गेंदबाज अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके है। टीम के बायें हात के तेज गेंदबाज खलील अहमद विकेट तो चटका रहे है। लेकिन, बहुत ज्यादा टीम के लिए महंगे साबित हो रहे है। ऐसे में उनकी जगह अफ्रीकाई टीम के घतक तेज गेदंबाज लुंगी एनगिडी को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं उनका साथ तेज गेदंबाज एनरिक नॉर्ख्या, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव देने वाले है।
Delhi capitals playing XI
डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), एनरिक नोर्टजे, लुंगी एनगिडी, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।