DC vs LSG: केएल राहुल ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, दिल्ली की प्लेइंग-XI में लौटा मैच विनर खिलाड़ी

Published - 01 May 2022, 09:44 AM

Pant and rahul IPl 2022, DC vs LSG

IPL 2022 का 45वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच (DC vs LSG) वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को दोपहर 3.30 बजे से शुरु होने वाला है। इस महामुकाबले में एक ओर होंगे ऋषभ पंत, तो उनके सामने शानदार फॉर्म के साथ केएल राहुल उतरेंगे। मैच की शुरुआत पंजाब किंग्स के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले के साथ हुई। परिणामस्वरूप दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरेगी।

लखनऊ ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स (DC vs LSG) के बीच कुछ ही देर में मुकाबला शुरु होने वाला है। हालांकि मैच से पहले इन दोनों ही टीमों के कप्तान केएल राहुल और ऋषभ पंत टॉस के लिए मैदान पर उतरे। जब सिक्का उछला, तो गिरा पंजाब किंग्स के पक्ष में। जहां, कप्तान केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और DC को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया है।

इस मैच में लखनऊ की टीम में एक बदलाव देखने को मिल रहा है। केएल राहुल ने आवेश खान की जगह कृष्णप्पा गौथम को प्लेइंग-XI में शामिल किया है। जबकि वहीं दिल्ली की प्लेइंग-इलेवन में एनरिक नॉर्टजे की वापसी हो रही है।

नॉर्टजे की हुई वापसी

नॉर्टजे को 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दो खतरनाक बॉल डालने के चलते अंपायर ने गेंदबाजी करने से रोक दिया था। उसके बाद से उन्हें दिल्ली की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था। लेकिन आज ऋषभ पंत ने इस रफ्तार के सौदागर को अंतिम ग्यारह में शामिल किया है और उम्मीद है कि उनका ये मास्टर स्ट्रोक लखनऊ के खिलाफ काम आएगा।

DC vs LSG की प्लेइंग इलेवन यहां देखें

DC vs LSG

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई।

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर-बल्लेबाज), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया।

Tagged:

IPL 2022 kl rahul DC vs LSG DC vs LSG 2022 rishabh pant