DC vs LSG: इन खिलाड़ियों के साथ दोनों टीमें करेंगी पारी का आगाज़, पॉवरप्ले में मचेगा धमाल

author-image
Rahil Sayed
New Update
DC vs LSG: Opening Pair

DC vs LSG: आईपीएल 2022 में 1 मई रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) के बीच लीग स्टेज का 45वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीज़न दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी. वहीं दिल्ली और लखनऊ की टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है. हालांकि दोनों अपने-अपने ओपनिंग पेयर पर काफी ज़्यादा निर्भर करती हैं. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि रविवार को दोनों टीमें किन बल्लेबाज़ों के साथ पारी का आगाज़ करना चाहेंगी.

                  DC vs LSG: Opening Pair

पृथ्वी शॉ-डेविड वॉर्नर

Priyhvi Shaw-David Warner

आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की सलामी जोड़ी ने सबको काफी प्रभावित किया है. भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ और ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर की जोड़ी दिल्ली को इस सीज़न काफी रास आ रही है. दोनों ने मिलकर टीम को तकरीबन हर मुकाबले में अच्छी शुरुआत दिलाई है. पृथ्वी और वॉर्नर पारी के पहले ओवर से ही बड़े हिट्स खेलकर विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाना शुरू कर देते हैं. शुरुआती 6 ओवर में पॉवरप्ले का फायदा उठाते हुए यह दोनों खिलाड़ी बड़े-बड़े हिट्स लगाते हैं और टीम को एक अच्छा मोमेंटम देने के साथ-साथ आने वाले बल्लेबाज़ों पर से भी दबाव हटाते हैं.

पंजाब किंग्स के खिलाफ पृथ्वी और वॉर्नर ने मिलकर पॉवरप्ले के 6 ओवर में ही 81 रन जड़ दिए थे. जो कि इस सीज़न का सर्वाधिक पॉवरप्ले स्कोर था. बता दें कि इस सीज़न इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर डीसी के लिए 6 मुकाबलों में पारी का आगाज़ किया है, जिसमें से 3 मुकाबलों में दोनों के बीच 50 या उससे अधिक रनों की पाटनरशिप लगी है. ऐसे में लखनऊ के खिलाफ (DC vs LSG) भी डीसी के लिए यह दोनों ही पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आएंगे.

केएल राहुल-क्विंटन डी कॉक

KL Rahul-Quinton De Kock

लखनऊ सुपर जायंट्स टाटा आईपीएल 2022 में लगातार अपने कप्तान केएल राहुल और घातक विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक के साथ पारी की शुरुआत करती हुई नज़र आ रही है. दोनों ही बल्लेबाज़ों ने इस सीज़न एलएसजी के लिए कुछ अच्छी पारियां खेली हैं और टीम की जीत में योगदान भी किया है.

ग़ौरतलब है कि राहुल और डी कॉक ने अच्छी फॉर्म में होने के बाद भी एक दूसरे के साथ मिलकर टीम के लिए इतने रन नहीं बनाए. इन दोनों विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ों की जोड़ी आईपीएल 2022 में इतनी असरदार साबित नहीं हुई. अब तक खेले गए 9 मुकाबलों में से राहुल और डी कॉक के बीच सिर्फ 2 बार अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली है. लेकिन मैनेजमेंट इस जोड़ी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ (DC vs LSG) भी बैक करना चाहेगा और इन्हें एक और चांस देना चाहेगा.

IPL 2022 Delhi Capitals lucknow super giants DC vs LSG 2022