IPL 2024: जसप्रीत बुमराह से पर्पल कैप छीनने आए मुकेश कुमार, तो ऑरेंज कैप में विराट के आसपास भी नहीं कोई, देखिए टॉप-5 लिस्ट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2024: जसप्रीत बुमराह से पर्पल कैप छीनने आए मुकेश कुमार, तो ऑरेंज कैप में विराट के आसपास भी नहीं कोई, देखिए टॉप-5 लिस्ट

IPL 2024: ऋषभ पंत की टॉप-10 में हुई एंट्री

  • IPL 2024 में ऑरेंज कैंप (Orange Cap) के लिए प्लेयर्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने 23 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली. जिसके बाद इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप-10 में एंट्री हो गई हैं.
  • पंत ने 13 मैचों में 45 की औसत से 446 रन बना लिए . जिसकी वजह से वह 9वें पायदान पर आगए हैं. उनके अलावा कोई दिल्ली का बल्लेबाज इस लिस्ट में शामिल नहीं है.
  • ऑरेंज कैंप (Orange Cap) की रेस में विराट कोहली शीर्ष स्थान पर है. फिलहाल  661 रनों के साथ ओरेंज कैप उन्हीं के सर पर सजी हुई हैं.
  • वहीं दूसरे पायदान पर ऋतुराज गायकवाड है. जिन्होंने 553 रन बनाए हैं.तीसरे नंबर पर ट्रेविस हेड का नाम है. जिन्होंने 11 मैच में 53.30 की औसत के साथ 533 रनों को अपने नाम किया बनाए हैं.
  • 527 रनों के साथ चौथे नंबर पर साई सुदर्शन हैं. संजू सैमसन 12 मैच में 486 रन बनाकर पांचवे स्थान पर काबिज हैं.
Player Matches Inns Runs Avg Sr 4s 6s
1 Virat Kohli 13 13 661 66.10 155.16 56 33
2 Ruturaj Gaikwad 13 13 583 58.30 141.50 58 18
3 Travis Head 11 11 533 53.30 201.89 61 31
4 Sai Sudharsan 12 12 527 47.91 141.29 48 16
5 Sanju Samson 12 12 486 60.75 158.31 44 23
6 Riyan Parag 12 11 483 60.38 153.82 32 31
7 Sunil Narine 12 12 461 38.42 182.94 46 32
8 KL Rahul 12 12 460 38.33 136.09 41 16
9 Philip Salt 12 12 435 39.55 182.01 50 24
10 Shubman Gill 12 12 426 38.73 147.40 37 15

Purple Cap की रेस में 10 में से 3 गेंदबाज दिल्ली के है

  • दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने  इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की है. जिसका अंदाजा पर्ल कैप (Purple Cap) अपने नाम करने की लगी होश से लगाया जा सकता है. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 में 3 गेंजबाद दिल्ली की टीम के हैं.
  • जिसमें तेज गेंजबाद खलील अहमद का नाम शामिल है. 14 मैचों में 17 विकेट लिए हैं. इसी के साथ वह 5वें  स्थान पर है.जबकि 17 विकेट साथ मुकेश 8वें और कुलदीप 16 विकेट साथ 10वें स्थान पर आ गए हैं. इससे पहले वह 10वें पायदान पर विराजमान थे.
  • फिलहाल पर्पल कैप टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बमराह है. जिन्होंने 13 मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं. इसी के साथ बुमराह के सर पर्पल कैप सजी हुई है.
  • वहीं हर्षल पटेल भी 20 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर है. चक्रवर्ती 12 मैच में 18 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.
Player Matches Overs Balls Wkts Avg Runs 4-fers 5-fers
1 Jasprit Bumrah 13 51.5 311 20 16.80 336 - 1
2 Harshal Patel 12 41.0 246 20 20.00 400 - -
3 Varun Chakaravarthy 12 44.0 264 18 20.39 367 - -
4 Tushar Deshpande 12 44.0 264 16 23.44 375 1 -
5 Khaleel Ahmed 13 48.0 288 16 28.56 457 - -
6 Harshit Rana 10 34.1 205 16 20.75 332 - -
7 Arshdeep Singh 12 42.2 254 16 27.31 437 1 -
8 Mukesh Kumar 9 31.3 189 16 20.94 335 - -
9 Sunil Narine 12 47.0 282 15 20.80 312 - -
10 Kuldeep Yadav 10 39.0 234 15 22.60 339 1 -
IPL 2024 DC vs LSG 2024 purple cap and Orange Cap