DC vs LSG: 7 रन पर कैच छूटने के बाद मार्कस स्टोइनिस ने बना डाला ये रिकॉर्ड, जीवनदान का उठाया बंपर फायदा

author-image
Mohit Kumar
New Update
DC vs LSG: 7 रन पर कैच छूटने के बाद मार्कस स्टोइनिस ने बना डाला ये रिकॉर्ड, जीवनदान का उठाया बंपर फायदा

DC vs LSG: क्रिकेट के खेल में मैच के नतीजों में कई बार कैच निर्णायक भूमिका निभाती है। इसीलिए कैच जीतो, मैच जीतो की कहावत का चलन कभी भी पुराना नहीं हो सकता है। क्योंकि कैच छूटने के बाद बल्लेबाज को मिले जीवनदान के बाद वे और ज्यादा खतरनाक हो जाता है। ऐसा ही कुछ आईपीएल 2022 के 45वें मैच में हुआ जहां लखनऊ सुपर जाइनट्स के बल्लेबाज का कैच 7 रन पर छूटा इसके बाद उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

मार्कस स्टॉइनिस ने उठाया जीवनदान का भरपूर फायदा

marcus stoinis

दरअसल, 1 मई को दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जाइनट्स (DC vs LSG) मैच के दौरान मार्कस स्टोइनिस को 7 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला था। इसके बाद उन्होंने 1000 रनों के आंकड़े को छू लिया है। ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे कि एक ही पारी में 1000 रन कैसे बन सकते हैं। तो आपको बता दें कि, स्टोइनिस ने अपने पूरे आईपीएल करियर में ये रिकॉर्ड बनाया है।

दिल्ली के खिलाफ बल्लेबाजी करने के लिए उतरने से पहले मार्कस स्टॉइनिस आईपीएल करियर में 1000 रनों का आंकड़ा छूने से सिर्फ 13 रन दूर थे। 7 रन पर जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने ये माइलस्टोन अपने नाम किया है। हालांकि उन्होंने इस मैच में 16 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन नाबाद बनाए।

DC vs LSG मैच में लखनऊ ने 6 रनों से दर्ज की जीत

Lucknow Super Giants won by 6 runs

इसके साथ ही मैच की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइनट्स (DC vs LSG) के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल(77) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था। जिसके बाद उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया और दीपक हुड्डा (52)की मदद से अपनी टीम को 195 तक पहुंचाया।

196 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स शुरुआत में ही लड़खड़ा गई थी। टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शो (5) और डेविड वॉर्नर(3) ने तेज गति से रन बनाने की एवज में अपने विकेट गँवाए। अंत में ऋषभ पंत(44), रोवमन पॉवेल(35) और अक्षर पटेल(42) ने टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया। लेकिन दिल्ली 7 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाने में काम्याद हुई, लिहाजा लखनऊ ने 6 रनों से जीत अपने नाम की।

IPL 2022 update IPL 2022 news IPL 2022 latest News DC vs LSG 2022 DC vs LSG DC vs LSG Latest news DC vs LSG Latest Update DC vs LSG 45 IPL 2022 Match