दिल्ली के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद नितीश राणा का बड़ा बयान, खुद को बताया विलेन, कह दी ऐसी बात

author-image
Rubin Ahmad
New Update
दिल्ली के खिलाफ मिली शर्मनार हार के बाद नितीश राणा ने दिखाई दरियादिली, टीम नहीं खुद को ठहराया शिकस्त का जिम्मेदार

नितीश राणा: IPL का 28 मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के फिरोशाह कोटला में बीच खेला गया. इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने बेहद साधारण प्रदर्शन किया है. किसी भी बल्लेबाज जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए बड़ी पारी नहीं खेली. जिसकी वजह से इस मुकाबले में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने खुद को विलेन बताया है.

नितीश राणा ने हार के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

Russell's knock gave us 25 extra runs - Nitish Rana - YouTube

कोलकाता नाइट राइडर्स को शुरूआती दो मुकाबले जीतने के बाद, पिछले 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इस मुख्य कारण है कि इस टीम के बल्लेबाजों बैटिंग में निराश किया है. इस मैच भी केकेआर के बल्लेबाजों ने दिल्ली कें गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया और ताश के पत्तों की बिखर गए. इस मैच में मिली हार के बाद नितीश राणा (Nitish Rana)  निराश व्यक्त करते हुए कहा,

''हमें पता था कि विकेट बल्लेबाज़ी के लिए मुश्किल थी. हम अधिक रन बनाने को देख भी नहीं रहे थे लेकिन फिर भी हम 15-20 रन पीछे रह गए। मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं, आज मुझे टिक कर बल्लेबाज़ी करना चाहिए था. हमें एक टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा. हालांकि अगर ऐसे मैचों में भी बढ़िया संघर्ष कर रहे हैं तो आगे हम और बढ़िया भी कर सकते हैं.''

केकेआऱ के बल्लेबाजों किया निराश

DC vs KKR: 300 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज की होगी एंट्री, 12 करोड़ के खिलाड़ी का कटेगा पत्ता, दिल्ली के खिलाफ 3 बड़े बदलाव करेगी KKR

इस मुकाबले में केकेआर के बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी में काफी निराश किया है. लंबी बैटिंग लाइनअप होने के बावजूद भी 127 ही बना सकीं. जिसमें जेसन रॉय ने 43 और आंद्र रसेल ने 38 रनों की पारी खेली अगर यह खिलाड़ी आउट हो जाते तो केकेआर को डबल डिजिट अंक तक के स्कोर तक पहुंचना मुश्किल हो सकता था.

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने 30 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं किया. लिटन दास 4 वेंकेटेश अय्यर बिना खाता खोले आउट हो गए. जबकि मिडिल ऑर्डर में कप्तान नितिश राणा 4 मनदीप सिंह 12 औप रिंकू सिंह 6 रन ही बना पाए.

अगर मुकाबले में 150 रनों का स्कोर बना लिया जाता तो दिल्ली को टक्कर दी जा सकती थी. वेकिन इस मुकाबले में अपनी प्लेइंग-11 में कई बडे परिवर्तन कर टीम लय खराब कर दी जिसकी कोई आवश्यता थी नहीं.

यह भी पढ़ें: “हम जोखिम नहीं उठा सकते…”, पंजाब के खिलाफ जीत के बाद भी भड़के विराट कोहली, इन खिलाड़ियों को लगाई जमकर फटकार

nitish rana DC vs KKR IPL 2023