मिचेल मार्श: आईपीएल 2023 का 28वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। यह मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेला गया। दिल्ली इस मुकाबले में इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत के लिए मैदान पर उतरी थी। कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम शुरू के पहले ही पावरप्ले में बिखर गई।
इसी पारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दबंग दिल्ली के हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श ने खतरनाक दिख रहे जेसन रॉय का एक मुश्किल कैच छोड़ा। इस कैच को छिटकता देख दिल्ली के डायरेक्टर और पूर्व क्रिकेटर गुस्से में तिलमिला गए और मैदान पर मिचेल मार्श के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने लगे। जिसका अंदाजा आप इस वीडियो को देख कर लगा सकते है।
मिचेल मार्श के कैच छोड़ने के बाद भड़के सौरव गांगूली
दरअसल, पारी का 10 ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान दिल्ली के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श के हाथ में थी। तभी ओवर की आखिरी गेंद पर जेसन रॉय गेंद खेलने से चुके गए और बल्ले का किनारा लेकर गेंद हवा में उछल गई। गेंद काफी ज्यादा ऊंची थी। जिसे मिचेल मार्श पकड़ने में नाकाम साबित हुए और जेसन रॉय को एक जीवनदान मिला।
इस कैच को छोड़ता देख डग आुट में बैठे हुए दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर भड़के उठे और अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कैमरे में कैद हुए। जिसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते हैं। जेसन रॉय का कैच उन्होंने 24 रन के स्कोर पर टपकाया था। जिसका खामियाजा टीम को चुकाना पड़ा।
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1649095647428218881?s=20
केकेआर की खराब शुरूआत
टॉस हारकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। जिसे वह सही ढंगल से भुना नहीं पाए। आईपीएल में पहली बार ओपनिंग करने आए बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास नमहज 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।इसके बाद पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक जड़ने वाले वेंकटेश अय्यर बिना खाता खोले ही शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। वहीं कप्तान नितीश राणा भी कुछ खास नहीं कर सके और वह 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम के 8 बल्लेबाज महज 93 रन के स्कोर पर गिर। दिल्ली की दिलेर गेंदबाजी के आगे केकेआर के बल्लेबाज घुटने टेंकते हुए नजर आए।