चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी पहली जीत खोज ली है। रविवार को हुई इस भिड़ंत में ऋषभ पंत की टीम कमाल की नजर आई। वहीं, अब दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) से होने जा रहा है। बुधवार को विशाखापत्तनम के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना होगा।
आईपीएल 2024 अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिहाजा यह मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी अहम है। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं DC vs KKR मैच से जुड़ी हर जानकारी के बारे में....
DC vs KKR: जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी कोलकाता
- कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन कमाल का रहा है। बैक टू बैक दो मुकाबले जीतकर टीम टॉप में जगह बनाने में कामयाब रही। वहीं, अब दिल्ली कैपिटल्स (DC vs KKR) के खिलाफ जीत हासिल कर टीम जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगी।
- फिल सॉल्ट, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन से टीम को काफी मजबूती दे रहे हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर भले ही बतौर बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं, लेकिन कप्तानी में वह अब तक कमाल नजर आए हैं।
- कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था, जिसमें उसकी चार रन से करीबी जीत हुई। इसके बाद श्रेयस अय्यर की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को उसकी के घर पर सात विकेट से मात दी।
विशाखापत्तनम में होगी दिल्ली को दूसरी जीत की तलाश
- ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के आईपीएल 2024 की शुरुआत काफी निराशाजनक रही। टीम को अपने पहले दो मुकाबलों में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। खिलाड़ियों का फ्लॉप प्रदर्शन का खामियाजा टीम को मैच गंवाकर भुगतना पड़ा।
- हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स ने अपने तीसरे मुकाबले में ही शानदार वापसी कर ली और इस सीजन खतरनाक नजर आ रही चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से कड़ी शिकस्त रही। मैच को जीतने के लिए कप्तान ने बड़ा दांव खेला था।
- दरअसल, कप्तान ऋषभ पंत ने अपने ओपनिंग पेयर में बड़ा बदलाव करते हुए पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वह पारी का आगाज करने के लिए आए और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
DC vs KKR: इन खिलाड़ियों के बीच होगी कड़ी टक्कर
डेविड वॉर्नर बनाम मिचेल स्टार्क
- ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन कमाल का रहा है। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने खूब रन बनाए और टीम के टॉप स्कोरर रहे। हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स के मिचेल स्टार्क की गेंदों का सामना करना उनके लिए आसान नहीं होने वाला है। हालांकि, उन्हें अभी तक गेंदबाजी का मौका नहीं मिला है। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (DC vs KKR) के खिलाफ वह बॉलिंग करते दिखाई दे सकते हैं।
श्रेयस अय्यर बनाम एनरिक नोर्टजे
- DC vs KKR भिड़ंत में श्रेयस अय्यर और एनरिक नोर्टजे के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है। कोलकाता के कप्तान तेज गेंदबाजों के सामने अक्सर रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं। इसलिए उनका विकेट लेने के लिए ऋषभ पंत तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, उनका प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है।
ऋषभ पंत बनाम सुनील नरेन
- दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ यह साबित कर दिया कि वह अपनी लय खोज चुके हैं। लिहाजा, वह अब विपक्षी टीमों के लिए खतरा बन सकते हैं। ऐसे में उन्हें पवेलीयन वापिस भेजने के लिए श्रेयस अय्यर अपने अनुभवी गेंदबाज सुनील नरेन या आंद्रे रसल पर भरोसा कर सकते हैं।
DC vs KKR: वेदर-पिच रिपोर्ट
- दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी विशाखापट्टनम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बात की जाए इसकी पिच की तो यह बल्लेबाजों के अनुकूल बनी हुई है।
- अच्छा उछाल होने की वजह से गेंद और बल्ले का अच्छा संपर्क बन पाता है। इसलिए संभावना है कि DC vs KKR मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है। लेकिन यहां गेंदबाजों के लिए भी मदद है। यॉर्कर और बाउंसर इस पिच पर आसानी से डाली जाती है। स्पिनर्स भी अपना जलवा दिखा सकते हैं।
- विशाखापत्तनम की गर्मी धीरे-धीरे रौद्र रूप ले रही है। इसलिए इन दिनों वहां के लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। AccuWeather.com की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हालांकि, बारिश होने की 10 प्रतिशत संभवाना है।
DC vs KKR: ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग-XI
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद।
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, नीतीश राणा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां