"हम टाइटल भी जीतेंगे...", पहली जीत के MOM बने ईशांत शर्मा, तो ट्रॉफी जीतने की कर दी भविष्यवाणी, दिया ऐसा बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"हम टाइटल भी जीतेंगे...", पहली जीत के MOM बने ईशांस शर्मा, तो ट्रॉफी जीतने की कर दी भविष्यवाणी, दिया ऐसा बयान

ईशांत शर्मा: आईपीएल का 28 मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के फिरोशाह कोटला में बीच खेला गया. कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला जो कि काफी हद उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ. क्योंकि KKR की टीम साधारण बल्लेबाजी करते हुए 126 पर ढेर हो गई. इस का पूरा तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को जाता है. उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 बड़े विकेट अपने नाम किए. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए ईशांत शर्मा को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

ईशांत शर्मा ने की किफायती गेंदबाजी और बने MOM

No description available.

टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने आईपीएल में 2 साल बाद शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया है.  केकेआऱ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ईशांत ने अपनी घातक गेंदबाजी से दिल्ली को पहली जीत दिला दी है. उन्होंने इस मैच में 4 ओवरो में मात्र 19 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए. जिसके लिए ईशांत को प्लेयर ऑफ मैच भी चुना गया. इस मैके पर ईशांत ने बात करते हुए कहा,

''मैं बस अपने मौके का इंतजार कर रहा था. मुझे जब भी मौका मिलेगा मैं टीम के लिए मैच जीतना चाहता था. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके पास किस तरह की योजनाएं हैं. समय की बात है जब आप अपनी योजनाओं को एग्जीक्यूट करना चाहते हैं टीम में कोई लकी चार्म नहीं है. हम यहां से हर मैच जीतना चाहेंगे, क्वालीफाई करेंगे और इस टाइटल को भी जीतना चाहते हैं.''

2 साल बाद ईशांत शर्मा ने की शानदार वापसी

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2023 में अपने शुरुआती पांच मुकाबले गंवाए. उसके बाद टीम ने छठे मुकाबले में कई बदलाव किए. इस मैच में मुस्तफिजुर रहमान को बाहर करते ईशांत शर्मा के अनुभव तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को मौका दिया. उन्होंने इस मैच में अपनी गेंदबाजी से दिल जीत लिया.

उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2021 में खेले थे जहां 3 मैचों में उन्हें सिर्फ एक विकेट ही मिला था. फिर साल 2022 में किसी भी टीम ने उनके ऊपर दांव नहीं लगाया. इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करते हुए 5वें मुकाबले में तवज्जों दी. उम्मीद है कि DC उनके शानदार प्रदर्शन के बाद आगामी मैचे में प्लेइंग-11 में शामिल करेगी.

यह भी पढ़े: “फाइनली इंतजार खत्म हुआ…”, अपने घर में मिली पहली जीत पर खुश हुए डेविड वार्नर, टीम की तारीफ में दिया बड़ा बयान

ishant sharma ईशांत शर्मा DC vs KKR IPL 2023