DC vs KKR: श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, ऋषभ पंत ने इस भारतीय स्टार को किया बाहर, देखिए प्लेइंग-XI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
DC vs KKR: श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, ऋषभ पंत ने इस भारतीय स्टार को किया बाहर, देखिए प्लेइंग-XI

बुधवार को विशाखापत्तनम में इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 16वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) की चुनौती है। शुरुआती दो मुकाबलों में हार झेलने के बाद ऋषभ पंत की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले गए मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की, जबकि श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर अब तक अजेय रही है।

ऐसे में दोनों टीमों के हौंसले बुलंद होंगे । लेकिन मैच शुरू होने से पहले दोनों कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला, जोकि कोलकाता के पक्ष में गिरा और श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

DC vs KKR: कोलकाता ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

  • आईपीएल 2024 के 17वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देकर दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूतत करना चाहेगी। शुरुआती दो मुकाबलों में दो हार झेलने के बाद टीम सातवें नंबर पर काबिज है। इसलिए अब उसकी कोशिश टॉप में जाने की होगी।
  • हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) को चुनौती देना ऋषभ पंत एंड कंपनी के लिए आसान नहो होगा। क्योंकि केकेआर ने अपने पहले दो मैच में जीत हासिल की और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुँचने में सफल रही।
  • ऐसे में अब श्रेयस अय्यर टीम की निगाहें जीत की हैट्रिक पर होगी। लिहाजा, इस मैच में दोनों टीमों के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। वहीं, भिड़ंत शुरू होने से पहले कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस का सिक्का उछाला, जो दिल्ली कोलकाता नाइट राइडर्स के पलड़े में गिरा और कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
  • आईपीएल के मंच पर जब भी यह दोनों टीमें (DC vs KKR) आमने-सामने आई है तो एक रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली है। दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कुल 32 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से वह 15 मैच जीत सकी।
  • जबकि केकेआर ने 16 मुकाबले अपने नाम किए। एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया। मालूम हो को दिल्ली ने कोलकाता को पिछले तीन मैच में हार का स्वाद चखाया।

DC vs KKR: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

इस मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से एक बड़ा बदलाव किया गया है। श्रेयस ने पुष्टि की है कि अंगरिश रघुवंशी को मौका दिया गया है। दूसरी ओर दिल्ली के खेमे में कुलदीप यादव और मुकेश कुमार चोटिल होने की वजह से बाहर है। उनकी जगह सुमित कुमार को शामिल किया गया है।

  • कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-XI: फिल साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, अंगरिश रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
  • दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-XI: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, रसिख सलाम, एनरिच नॉर्तजे, सुमित कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

rishabh pant DC vs KKR IPL 2024 DC vs KKR IPL 2024