New Update
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच खेला गया आईपीएल 2024 का 16वां मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई श्रेयस अय्यर की टीम ने तबाही मचा दी। अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसल और रिंकू सिंह की तूफ़ानी बल्लेबाजी की मदद से केकेआर ने सात विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। जवाब में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम 166 रन ही जड़ सकी। परिणामस्वरूप, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 106 रन से मुकाबले (DC vs KKR) पर कब्जा किया।
DC vs KKR: सुनील नरेन-आंद्रे रसल ने खेली तूफ़ानी पारी
- टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) ने 272 रन स्कोरबोर्ड पर लगाते हुए आईपीएल के 17वें का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने आक्रमक कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
- दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 60 रन बनाए। लेकिन 4.3 ओवर में फिल सॉल्ट को टीम ने अपने पहले विकेट के रूप में खोया। इसके बाद डेब्यूटेन्ट अंगकृष रघुवंशी ने गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू किया।
- 200 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 54 रन बनाए और अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर पर सुनील नरेन के छक्के-चौके जड़ने का सिलसिला जारी रहा। दोनों खिलाड़ियों ने संयुक्त रूप से 104 रन बनाए।
KKR ने बनाए 272 रन
- ऐसे में कप्तान ऋषभ पंत ने गेंद मिचेल मार्श को पकड़ाई और उन्होंने सुनील नरेन को पवेलीयन वापिस भेजा। इसके अगले ही ओवर में एनरिक नोर्टजे ने अंगकृष रघुवंशी को इशांत शर्मा के हाथों आउट करवाया।
- अंगकृष रघुवंशी के आउट होने के बाद आंद्रे रसल की बल्लेबाजी का शो शुरू हुआ और वह 19 गेंदों पर 41 रन बनाने में सफल रहे। उनकी कप्तान श्रेयस अय्यर (18) के साथ 56 रन की पार्टनरशिप हुई, जिसके चलते टीम का स्कोर 200 के पार चला गया।
- अंत में आकर रिंकू सिंह ने 8 गेंदों में 26 रन बनाए और टीम को 273 रनों का लक्ष्य देने में अहम भूमिका निभाई। दिल्ली कैपिटल्स के लिए एनरिक नोर्टजे ने तीन विकेट झटकी, जबकि इशांत शर्मा ने दो विकेट ली। खलील अहमद और मिचेल मार्श ने एक-एक विकेट निकाली।
ऋषभ पंत भी नहीं बचा सका दिल्ली की लाज
- जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई दिल्ली कैपिटल्स (DC vs KKR) की टीम 166 रन ही बना सकी और 106 रन से मुकाबला हार गई। ऋषभ पंत (55) और ट्रिस्टन स्टब्स (54) की अर्धशतकीय पारी भी दिल्ली की झोली में जीत नहीं डाल सकी।
- दरअसल, इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला, जिसके चलते उसको शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने क्रमशः 18 रन और 10 रन का योगदान दिया।
- मिचेल मार्श, अभिषेक पोरेल और अक्षर पटेल बिना खाता खोले पवेलीयन लौटे। सुमित कुमार ने सात रन, राशिक धर सलम ने 1 रन,एनरिक नोर्टजे ने चार रन और इशांत शर्मा ने एक रन बनाए।
- कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से वैभव अरोरा और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट हासिल की। वहीं, मिचेल स्टार्क ने दो विकेट और सुनील नरेन ने एक विकेट निकाली।
ऋषभ पंत की यह गलती पड़ी टीम पर भारी
- कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने कई ऐसी गलती की, जिसकी वजह से उसको हार झेलनी पड़ी। लेकिन कप्तान ऋषभ पंत की लापरवाही टीम पर काफी भारी पड़ी।
- दरअसल, केकेआर की पारी के चौथे ओवर के दौरान दिल्ली को सुनील नरेन का विकेट मिलने वाला था। मगर ऋषभ पंत ने डीआरएस लेने में देरी की, जिसके कारण उन्हें बड़ा जीवनदान मिला और फिर उन्होंने गेंदबाजों की धुनाई कर टीम को बड़ा स्कोर दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
- हुआ ये कि इशांत शर्मा की शॉर्ट गेंद पर सुनील नरेन ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया और गेंद बल्ले के किनारे को छूकर ऋषभ पंत के हाथों में चली गई। हालांकि, वह इस बात को लेकर कंफर्म नहीं थी कि गेंद बल्ले से लगी है या नहीं।
- ऐसे में मिचेल मार्श ने कप्तान रिव्यू लेने की सलाह दी, लेकिन तब तक समय समाप्त हो चुका था और अंपायर ने डीआरएस की मांग को नजरअंदाज कर दिया।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां