DC vs KKR: टॉस जीतकर वॉर्नर ने चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग-XI में हुई ईशांत की वापसी, तो 4 बदलाव के साथ उतरी कोलकाता

Published - 20 Apr 2023, 02:58 PM

DC vs KKR: टॉस जीतकर वॉर्नर ने चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग-XI में हुई ईशांत की वापसी, तो 4 बदलाव के साथ उ...

DC vs KKR: अब तक जीत का ख़ाता खोलने में नाक़ामयाब रही दिल्ली कैपिटल्स का सामना नितीश राणा की मज़बूत और संतुलित टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से होने जा रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें इंडियन प्रीमियर लीग के 28वें मैच के लिए आमने-सामने हैं। जहां एक तरफ़ DC अपनी पहली जीत की ख़ोज में होगी तो वहीं केकेआर पिछली हार को भूलने की कोशिश करेंगे। लेकिन इस भिड़ंत के शुरू होने से पहले कप्तान डेविड वॉर्नर और नीतीश राणा टॉस के लिए मैदान पर आए, जिसे DC ने जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया।

DC vs KKR: दिल्ली ने चुनी गेंदबाज़ी

DC vs KKR

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2023 का 28वां मुकाबला खेला जा रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में इस मैच का लुत्फ़ उठाने के लिए दर्शकों का जमावड़ा लग गया है। अब से कुछ ही देर में इस मैच की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले दिल्ली और कोलकाता के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए।

डेविड वॉर्नर और नीतीश राणा के बीच जब टॉस का सिक्का उछाला गया तो वो दिल्ली के पक्ष में जाकर गिरा। जिसके बाद टीम ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। जहां ये मैच केकेआर के लिए ही अंक तालिका में उच्च स्थान हासिल करने के लिहाज से काफ़ी अहम है, तो वहीं दिल्ली के पास पहली जीत खोजने का सुनहरा अवसर होगा। साथ ही बता दें कि बारिश के कारण दोनों टीमों के बीच टॉस देरी से हुआ। 7 बजे होने वाला टॉस 8:20 पर हुआ।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 26 चौके 9 छक्के, 180 मिनट तक बैट- बॉल की जंग, हर गेंद पर पलटा मुकाबले का पासा, आखिरी 15 मिनट में केएल राहुल ने जीती हारी हुई बाजी

DC vs KKR: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

DC vs KKR

कोलकाता: वेंकटेश अय्यर, लिटन दास (विकेटकीपर), जेसन रॉय, सुनील नारायण, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, मंदीप सिंह, कुलवंत, उमेश यादव, , वरुण चक्रवर्ती

दिल्ली - डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अमन खान, ललित यादव, फिल साल्ट (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अनरिख़ नॉर्खिए, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

Tagged:

nitish rana IPL 2023 david warner DC vs KKR dc vs kkr 2023
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर