DC vs KKR: वॉर्नर की तूफानी फिफ्टी ने बचाई टीम की लाज, धड़कन रोक देने वाले मैच में कोलकाता को रौदकर दिल्ली ने खोला जीत का खाता

Published - 20 Apr 2023, 07:01 PM

DC vs KKR: वॉर्नर की तूफानी फिफ्टी ने बचाई टीम की लाज, धड़कन रोक देने वाले मैच में कोलकाता को रौदकर...

DC vs KKR: आईपीएल 2023 का 28वां मुकाबला गुरूवार यानी 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच खेला गया। यह मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में डेविड वॉर्नरने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम की इस मुकाबले में धज्जिजयां उड़ा कर रख दी। इस मुकाबले में किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि केकेआर की टीम की ऐसी खस्ता हालत होगी।

केकेआर के 9 बल्लेबाज महज 98 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। हालांकि, आंद्रे रसेल की 39 रनों की पारी के बूते 127 रन बनाने में कामयाबी हासिल की। जवाब में इस आसान से लक्ष्य को हासिल करने में दिल्ली की टीम को महज 19.2 ओवर ही सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को 4 विकेट से हाराया।

DC vs KKR: केकेआर की बेकार बल्लेबाजी

नीतीश राणा

टॉस हारकर केकेआर के कप्तान नितीश राणा को पहले बल्लेबाज करना भारी पड़ गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकआर की शुरूआत बेहद खराब रही। हालांकि, सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने पावरप्ले में कुछ बेहतरीन चौके जरूर जड़े थे। लेकिन, उनके दूसरे सलामी बल्लेबाज लिटन दास केवल 4 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद वेंकटेश अय्यर बिना खाता खोल कर लौटे। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम मैनेजमेंट को नितीश राणा से एक जुझारू पारी खेलने कू उम्मीद थी। लेकिन, वह महज 4 रन बनाकरल मुकेश कुमार के शानदार कैच का शिकार बने।

इसके बाद रिंकू सिंह 6 और मंदीप सिंग 12 रन बनाकर आउचट हुए। लेकिन, जेसन रॉय एक छोर से अकेले ही दिल्ली की गेंदबाजी लाईन अप का लौहा मन रहेथे। लेकिन, वह भी 43 रन बनाकर डगआउट में लौटे। इसके बाद मैदान में मौंजूद आंद्रे रसेल ने पारी के आखिरी ओवर में मुकेश कुमार के ओवर में 3 लगातार छक्के जड़कर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। रसेल की 38 रनों की नाबाद पारी के बूते केकेआर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में विपक्षी टीम के सामने 128 रनों का लक्ष्य रखा।

DC vs KKR: दिल्ली की बेहतरीन गेंदबाजी

DC vs KKR Match Highlights

दिल्ली के गेंदबाजो ने इस मैच में अपनी ताकत माने जाने वाली गेंदबाजी का शक्तिप्रदर्शन किया। वॉर्नर एंड कम्पनी ने पारी की शुरूआत से ही मैच में पकड़ बनानना शुरू कर दिया था। कोटला की पिच को ध्यान में रखते हुए उनका पहले गेंदबाजी करना का फैसला काफी असरदार साबित हुआ। इस टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श को छोड़ दे तो सभी गेंदबाजो को इस मुकाबले में सफलता मिली है। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट ईशांत शर्मा, एनरिक नॉर्ख्या, कुलदीप याद और अक्षर पटेल को मिली। इसके अलावा एक विकेट मुकेश कुमार के खाते में भी शामिल हुई।

डेविड वॉर्नर की जबरदस्त फिफ्टी

DC vs KKR Match Highlights

127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेविड वॉर्नर ने अपनी अतरंगी शॉट्स से शानदार शुरूआत दिलाई। हालांकि, अपने छठवें मुकाबले में पृथ्वी शॉ ने अपनी खराब फॉर्म को जारी रखा। शॉ 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मिचेल मार्श महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं पहली बार आईपीएल में खेल रहे फिल सॉल्ट 5 रन बनाकर अनुकूल रॉय का शिकार बने।

लेकिन, वॉर्नर ने एक छोर से पारी को संभाले रखा और इस सीजन का अपना चौथा अर्धशतक जमाया। वॉर्नर भी टीम को बिना जिताए 57 रनो के निजी स्कोर पर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद लग रहा था कि मनीष पांडे मैच को दिल्ली को जीताकर आएंगे। लेकिन, वह भी टीम की मझदार को बीच में लटका कर 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि, अक्षर ने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की।

दिल्ली ने केकेआर को 4 विकेट से हराया

दिल्ली कैपिटल्स की टीम का आईपीएल 2023 में जीत के साथ खाता खुल गया है। दिल्ली की टीम ने केकेआर को अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर 4 विकेट से हराया। डेविड वॉर्नर एंड कम्पनी ने इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। लगातार 5 हार झेलने के बाद दिल्ली का जीत से अंक तालिका में 2 अंक के साथ खाता खुल गया है।

Tagged:

nitish rana IPL 2023 axar patel david warner DC vs KKR डेविड वॉर्नर नितीश राणा