डेविड वार्नर: आईपीएल 2023 (IPL 2023) लीग का 28वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के फिरोशाह कोटला में बीच खेला गया. कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला जो कि काफी हद उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ. KKR की टीम साधारण बल्लेबाजी करते हुए 126 रनों पर ढेर हो गई. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने यह मुकाबला 4 गेंद शेष और 4 विकेट से जीत लिया, इस मैच में मिली जीत के बाद वार्नर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
पहली जीत पर डेविड वार्नर ने जाहिर की खुशी
दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल का 16वां सीजन अभी का सफर बेहद साधारण रहा है. क्योंकि पिछले 5 मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन कप्तान डेविड वार्नर अपने गढ़ में कोलकाता नाइट राइडर्स को धूल चटाते हुए इस सीजन की पहली जीत हासिल कर ली है. इस मैच में कप्तान ने शानदार बल्लेबाजी पहली जीत में अहम भूमिका निभाई. वहीं इस मैच के बाद वार्नर ने कहा,
''आखिरकार हमने हार का सिलसिला खत्म किया. हम अब हैदराबाद के खिलाफ जीत के लिए देख रहे हैं. हमें वास्तव में गेंदबाजी इकाई पर गर्व है. पीपी में विकेट लेने के लिए हमने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया. हमने एक के बाद एक विकेट गंवाए. हम एक-दूसरे के प्रति बहुत ईमानदार हैं. हमने सुधार के क्षेत्रों के बारे में चर्चा की। हमने उसमें अपना बेस्ट दिया.''
दिल्ली कैपिटल्स का खत्म हुआ जीत का इंतजार
आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने फैंस को काफी निराश किया है. अभी खेले गए 5 मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था. जिसकी वजह से इस टीम को फैंस की ओलोचनाओं का शिकार होना पड़ा, लेकिन दिल्ली के फिरोशाह कोटला में केकेआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में DC को इस सीजन की पहली जीत मिल गई है. ऐसे में यह टीम यहां से लगातार मैच जीतकर टॉप-4 में क्वालीफाई करना चाहेंगे.