"ये भी तुक्के में जीत गए...", KKR के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भी दिल्ली पर भड़के फैंस, मीम्स के जरिए जमकर किया ट्रोल

Published - 20 Apr 2023, 07:32 PM

DC vs KKR

DC vs KKR: जिस दिन का दिल्ली कैपिटल्स को इंतजार था वह आखिरकार आ ही गया। 20 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में नीतीश राणा की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दे डीसी ने इस सीजन की अपनी पहली जीत खोजी। वीरवार को हुए मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर की टीम ने 128 रन का टारगेट सेट किया। जिसको दिल्ली के बल्लेबाज़ों ने हासिल कर 4 विकेट से मुकाबला अपनी झोली में डाला। लेकिन मैच जीत जाने के बावजूद टीम को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।

DC vs KKR: दिल्ली की हुई जीत

DC vs KKR

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में सारे विकेट गंवाकर 128 रन का मामूली-सा लक्ष्य रखा। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इसको हासिल करने के लिए 19.2 ओवरों का इस्तेमाल किया। डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे और अक्षर पटेल के अलावा किसी के भी बल्ले से अच्छी पारी देखने को नहीं मिली। सभी खिलाड़ियों ने टूक-टूक बल्लेबाज़ी कर लगभग बीस ओवर में इस छोटे से स्कोर को अपने नाम किया। लिहाजा, खिलाड़ियों के धीमे प्रदर्शन से दर्शक भड़क उठे और सोशल मीडिया पर पूरी टीम को फटकार लगाई। हालांकि, इस बीच अक्षर और डेविड की वाहवाही होती नजर आई।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 26 चौके 9 छक्के, 180 मिनट तक बैट- बॉल की जंग, हर गेंद पर पलटा मुकाबले का पासा, आखिरी 15 मिनट में केएल राहुल ने जीती हारी हुई बाजी

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

DC vs KKR: जीत के बाद भी ट्रोल हुई दिल्ली

https://twitter.com/ThakurAbhi_96/status/1649123437607276545?s=20

https://twitter.com/MrJoker_01/status/1649124770410004494?s=20

Tagged:

nitish rana IPL 2023 Delhi Capitals DC vs KKR dc vs kkr 2023
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर