DC vs GT Preview: बिना बटलर गुजरात क्या दिल्ली को दे पाएगी मात, यहां जानिए पिच-मौसम समेत मैच की तमाम जानकारी
Published - 17 May 2025, 06:03 PM | Updated - 17 May 2025, 06:05 PM

Table of Contents
आईपीएल 2025 का धमाकेदार आगाज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए रविवार को गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। 18 मई को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें एक-दूसरे से टकराएंगी।
यदि अक्षर पटेल एंड कंपनी मुकाबला अपने नाम करने में नाकाम रहती है तो उसके लिए प्लेऑफ़ की दौड़ काफी मुश्किल हो जाएगी। दूसरी ओर, शुभमन गिल की टीम डीसी को रौंदकर प्लेऑफ़ में अपना नाम पक्का करने की फिराक में होगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। तो आइए जानते हैं मुकाबले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में….
DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका

आईपीएल 2025 के एक हफ्ते के लिए स्थगित होने से दिल्ली कैपिटल्स को भारी नुकसान हुआ है। स्वदेश लौट चुके स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भारत आने से इनकार कर दिया है। मौजूदा सत्र में उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से दिल्ली की गेंदबाजी को मजबूत किया। लेकिन उनकी गैरमौजूदगी ने टीम के बॉलिंग अटैक को काफी कमजोर कर दिया है।
इसके अलावा मिचेल स्टार्क की अनुपस्थिति की वजह से दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार और टी नटराजन पर अतिरिक्त दबाव भी पड़ गया है। वहीं, बात की जाए गुजरात टाइटंस की तो धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर शेष मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण वह भारत नहीं लौटे हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके बिना जीटी के बल्लेबाजी क्रम का प्रदर्शन कैसा रहता है।
DC vs GT हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
आईपीएल 2022 में डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अब तक छह मुकाबले खेले हैं। इस दौरान दोनों टीमों के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिली। तीन मुकाबले गुजरात ने अपने नाम किए तो वहीं दिल्ली के हाथ तीन जीत लगी। इसके अलावा अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भी दोनों टीमें एक-दूसरे के एक-एक जीत हासिल कर पाई है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि एक बार फिर डीसी और जीटी आगामी मैच में एक दूसरे को कड़ी चुनौती देंगी।
DC vs GT मैच को रोमांचक बनाएगी इन खिलाड़ियों की जंग
साई सुदर्शन बनाम कुलदीप यादव
गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में दमदार बल्लेबाजी कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बतौर सलामी बल्लेबाज वह टीम की सबसे बड़ी ताकत साबित हुए हैं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव का मकसद उन्हें जल्दी आउट कर अपनी टीम की मुश्किलों को कम करना होगा।
केएल राहुल बनाम राशिद खान
पिछले कुछ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी क्रम ने दर्शकों को काफी निराश किया है। कोई भी खिलाड़ी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया, जिसके कारण टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। ऐसे में गुजरात टाइटंस के खिलाफ केएल राहुल से तूफ़ानी पारी की उम्मीद होगी। हालांकि, इस दौरान उनके सामने राशिद खान की चुनौती होगी, जो अपनी स्पिन गेंदबाजी से उनका विकेट लेने की कोशिश करेंगे।
DC vs GT: पिच-वेदर रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है। मैदान छोटा होने की वजह से खिलाड़ियों के लिए बड़े शॉट्स खेलना आसान हो जाता है। रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मैच में रनों की बौछार होने की उम्मीद है।
इस मैदान पर खेले गए 94 मुकाबले में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 47 मैच ही अपने नाम कर पाई। बात की जाए मौसम की तो बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं है। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस हो सकता है।
DC vs GT मैच के लिए दिल्ली-गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, आशुतोष शर्मा, दुश्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर) शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कगिसो रबाडा
यह भी पढ़ें: RR vs PBKS मैच के लिए राजस्थान की संभावित प्लेइंग-XI
यह भी पढ़ें: DC vs GT मैच की 3 बेस्ट बैटल
Tagged:
IPL 2025 dc vs gt axar patel shubman gill