DC vs GT Match Highlights: गिल-पांड्या हुए फ्लॉप, तो संकटमोचन बने शंकर-सुदर्शन, GT को 6 विकेट से दिलाई शानदार जीत

author-image
Lokesh Sharma
New Update
DC vs GT Match Highlights: गिल-पांड्या हुए फ्लॉप, तो संकटमोचन बने शंकर-सुदर्शन, GT को 6 विकेट से दिलाई शानदार जीत

DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरातच टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का सातवां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबल में दिल्ली की टीम को हार्दिक पांड्या की टीम ने 11 गेंद शेष हरा दिया। इस मैच को गुजरात की टीम ने  6 विकेट से जीता। इस मैच को जीतने के सात ही गत विजेता टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है। आईए देखते है मैच के हाईलाईट्स को इस लेख के जरिए।

मोहम्मद शमी ने लगाई वाइड गेंद की झड़ी

publive-image

DC vs GT: गुजरात के खिलाड़ियों ने मैदान पॉज़िशन ली। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज वॉर्नर और शॉ बल्ला घुमाते हुए मैदान आए. हार्दिक ने पहले ओवर में शमी के हाथों में गेंद थमाई। लेकिन वार्नर के शमी अपनी लाइन लैंथ खो बैठे। शमी ने पहली गेंद वाइट डाली दूसरी डॉट तीसरी फिर वाइट फेंक दी। फिर वॉर्नर पांचवी गेंद पर चौका मारा तो शमी आखिरी गेंद फिर वाइट कर बैठे जिसपर पांच रन अतिरिक्त मिल गए।

DC vs GT:मिचेल मार्श और पृथ्वी शॉ हुए सस्ते में आउट

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का बल्ला शांत नजर आ रहा है। पिछले मुकाबले की इस मुकाबले में शॉ फ्लॉप साबित हुए हैं महज 7 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। वहीं मिचेल मार्श ने 4 रन बनाकर चलते बने।

वॉर्नर ने की गेंदबाजो की पिटाई

मिचेल मार्श और पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद वॉर्नर ने गेंदबाजो पर प्रहार करना जारी रखा। इस दौरान उन्होंने शमी और जोशुआ लिटिल के दो ओवर में  4 चैके जडे़। वर्नर तेज तर्रार मूड़ में नजर आ रहे थे। उनका खेलना स्टाइल ऐसा दर्शा रहा था कि वह जल्द ही अपना अर्धशतक ठोक देंगे।

जोसेफ को मिली 2 गेंदो में दो सफलता

Image

वॉर्नर घातक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या ने टाइम आउट खत्म होने के बाद गेंद कैरेबियाई खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ को थमाई। इस दौरान उन्हें इस ओवर में एक सफलता भी मिली। यह 9वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर क्लीन बोल्ड़ होकर पवेलियन लौटे। उन्होने आउट होने से पहले 32 गेंदो में 7 चौको की मदद से 37 रनों की पारी खेली। वह अर्धशतक से केवल 13 रन से चूक गए। इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर बल्लेबाजी करने आए रिली रूसो शून्य के स्कोर पर पहली गेंद पर कैच आउट हो गए। जोसेफ ने 2 गेंदो में दो विकेट चटकाए।

DC vs GT:अभिषेक पोरल की धुआंधार बल्लेबाजी

20 वर्षीय बंगाल के बल्लेबाज अभिषेक पोरल पहली बार बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे। उन्होंने आते ही मैदान पर 2 गगनचुंबी छक्के जड़ दिए। उन्होंने पहले जोसेफ को एक छक्का जड़ा। इसके बाद गेंदबाजी कने आए जोशुआ लिटिल के ओवर में छक्का लगाया।

सरफराज की अच्छी पारी

अभिषेक पोरल पारी के 13वें ओवर में राशिद खान का शिकार हो गए थे। वह राशिद की गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकटे गवां बैठे। उन्होंने 2 छक्को की मदद से 1 गेंदो में 20रनों की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद सरफराज ने मोर्चा संभाला और दिल्ली की टीम को एक अच्छे लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई हालांकि, इस दौरान वह 30 रन के स्कोर पर राशिद खान का शिकार बने। उनका विकेट पारी के 17वें ओवर गिरा। आउट होने से पहले सरफराज अपना काम कर चुके थे।

DC vs GT:अक्षर की कमाल की पारी

अक्षर ने मैदान पर आते ही अपना चौके के साथ खाता खोला। इसके बाद उन्होंने गुजरात के गेंदाबाजो की जमकर कुटाई की। इस दौरान उन्होंने आउट होने से पहले 163.64 की स्ट्राइक रेट से 22 गेंदो में 2 चौके और 3 छक्को की मदद से 36 रनों की शानदार पारी खेली। उनका विकेट मोहम्मद शमी ने पारी के 20वें ओवर में चटका।

दिल्ली ने रखा सम्मानजनक लक्ष्य

दिल्ली की बिखरती हुई पारी को नया उम्मीद अक्षर पटेल और सरफराज की साझेजारी ने दी। इस दौरान दोनो ही खिलाड़ी ने कुछ बेहतरीन शॉट्स भी खेले। आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी के ओवर में आए 12 रनों ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवरो में 162 रनों का रहा।

DC vs GT: गुजरात की बेहतरीन शुरूआत

Image

दूसरी पारी के पहले ही ओवर में साहा ने दिल्ली के तेज गेंदबाज खलील अहमद की धुनाई कर दी। उनके पहले ही ओवरमें 2 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 14 रन बटोर। इसके बाद दूसरे ओवर में 2 चौको की मदद से 8 रन आए।   बिना विकेट नुकसान के 2 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 22 रन रहा।

नॉर्किया ने साहा और गिल को किया क्लीन बोल्ड

कप्तान डेविड वॉर्नर ने दूसरी पारी के तीसरा ओवर एनरिक नॉर्किया को थमाई। उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर साहा को क्लीन बोल्ड किया। साहा 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल उनके दूसरे ओवर में वो भी क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। उन्होने भी 14 रन की पारी खेली।

DC vs GT: पावरप्ले में गुजरात के गिरे 3 विकेट

गुजरात की टीम पावरप्ले में गही बिखर गई। 6वें ओवर में हार्दिक पांड्या ओवर की आखिरी गेंद पर खलील अहमद का शिकार बने। उन्होंने 4 गेंदो में सिर्फ 5 रन बनाए। वह विकेट के पीछे खड़े हुए विकेटकीपर पोरल के हाथो में कैच आउट हुए। गुजरात का स्कोर 6 ओवर के बाद 3 विकेट पर 53 रन था।

विजय शंकर आए इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में

पावर्प्ले के बाद विजय शंकर को कप्तान हार्दिक पांड्या ने इम्पेक्ट खिलाड़ीके रूप  में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर भेजा। वह यश दयाल की जगह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर 7वे ओवर में आए।

विजय शंकर और साई सुदर्शन ने पारी को दी मजबूती

विजय शंकर दिल्ली के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर आए थे। इस दौरान उन्होंने सुदर्सन के साथ मिलकर पारी को नया अंजाम दिया। दोनों ने मिलकर गुजरात की जीत की नीव रखी थी। दोनो ने मिलकर 12 ओवर तक 47 रनों की साझेदारी भी की। वह दोनों के सामने जो भी गेंदबाज आया उन पर इन्होंने प्रहार करना जारी रखा 12 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 12 ओवर के बाद 101 रन रहा।

DC vs GT: 14वें ओवर में मिला विजय शंकर का महत्वपूर्ण विकेट

दिल्ली की टीम को एक विकेट की तलास थी। इस दौरान उन्हें यह सफलता विजय शंकर के रूप में मिली। शंकर पारी के 14वें ओवर में खलील अहमद का शिकार बने। उन्होंने 23 गेंदो में 29 रनों की पारी खेली।

DC vs GT: मिलर और सुदर्शन पारी ने दिलाई जीत

Image

मिलर काफी नाजुक समय पर बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए थे। पहले तो उन्होंने अपनी पारी को संभाला और इसके बाद उन्होंने छक्के-चौको की बरसात ही कर दी है। इसी बीच साई ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। वहीं 19वें ओवर की पहली गेंद पर गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से जीत मिली।

vijay shankar dc vs gt Sai Sudarshan IPL 2023