DC vs GT Weather: अक्षर पटेल या शुभमन गिल कौन करेगा तख्ता पलट? उससे पहले जान ले दिल्ली के मौसम का हाल, पिच करेगी परेशान

Published - 17 May 2025, 02:57 PM | Updated - 17 May 2025, 03:19 PM

Untitled Design 10
DC vs GT : दिल्ली में अक्षर पटेल या शुभमन गिल कौन करेगा तख्ता पटल ? उससे पहले जान ले पिच और मौसम का हाल

DC vs GT: आईपीएल 2025 का 60वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच खेला जाएगा.यह मुकाबला रविवार को शान साढे सात बजे दिल्ली अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिहाज से यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा.

लेकिन, उससे पहले दिल्ली की पिच और मौसम के मिजाज के बारे में जान लेते हैं. क्या बारिश इस मैच में कोई बाध्या पैदा कर सकती है, अगर बारिश के कारण मैच रदद होता है तो किस टीम को प्लेऑफ का टिकट मिल सकता है. यह सब कुछ आपको बताएंगे इस रिपोर्ट में...

DC vs GT: रविवार को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

DC vs GT : रविवार को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज ?
DC vs GT : रविवार को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज ?

दिल्ली कैपिटल्स अपना 12वां मुकाबले खेलेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अक्षर पटेल की कोशिश होगी गुजरात टाइटंस को हराकर प्लेऑफ में के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की जाए. लेकिन, इस मैच से पहले फैंस को बारिश की चिंता संता रही है. क्योंकि, बीते कुछ दिनों में दिल्ली में धूल भरी आंधी देखी गई है.

लेकिन, रविवार को इस मैच में बारिश होने की संभावना ना के बराबर है. क्योंकि, मौसम विभाग के मुताबिक बारिश होनी की संभावना ना के बरारार है. फैंस को पूरा मैच बिना किसी अड़चन के पूरा देखने को मिलेगा. वहीं तापमान की बात करें तो खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. तापमान 42 डिग्री से लेकर 29 डिग्री तक रहे रहेगा. जबकि हवा 14 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.

DC vs GT: दिल्ली की पिच पर बल्लेबाज मारेंगे बाजी या गेंदबाज बरपाएंगे कहर?

मौसम के बाद दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर बनी पिच के मिजाज के बारे में बात करे तो यह हमेशा से ही बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है. यह पिच बैटिंग के लिए पूरी करह से अनुकूल रहती है. इस मैदान की बाउंड्री काफी छोटी है.

जिसकी से चौका-छक्का लगाना बल्लेबाज के लिए काफी आसान रहता है. यहां 200 रनों का स्कोर बड़ी आसानी से बना लिया जाता है. आखिरी बार इस मैदान पर मुंबई और दिल्ली का आमना सामना हुआ था. जिसमें मुंबई ने 205 रन बनाए थे और दिल्ली को चेज करते हुए 12 रनों से हार मिली थी.

DC vs GT: मैच रद्द होने पर किस टीम को होगा फायदा?

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस बारिश के कारण रदद होने की कोई संभावना तो नहीं दिख रही है. लेकिन, किसी कारण मैच रदद होता तो क्या होगा और किस टीम को फायदा मिल सकता है. सिनेरियों पर नजर डाले तो गुजरात की टीम 16 अंकों के साथ अंत तालिका में पहले स्थान पर है. दिल्ली को हराने के बाद उनका प्लेऑफ का टिकट पक्का हो जाएगा.

मैच रदद होता हो तो 17 अंकों के साथ पूरे चांस बने रहेंगे. लेकिन, दिल्ली मुश्किल में पड़ सकती है. क्योंकि. 13 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है. उनके लिए 2 अंक काफी मायने रखते हैं. गुजरात को हराने के लिए बाद दिल्ली के 15 अंक हो जाएंगे.दिल्ली के 2 मैच ओर बाकी है. अगर उनमें जीत मिली है तो क्वालिफाई करने की उम्मीद बरकरार रहेगी

यह भी पढ़े: इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर चमकी ध्रुव जुरेल की किस्मत, बनाए गए उपकप्तान, तो अभिमन्यु ईश्वरन को मिली कप्तानी

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.