DC vs GT: शुभमन-सुदर्शन ने मिट्टी में मिलाया केएल राहुल का शतक, दिल्ली के गेंदबाज हुए बेबस, 10 विकेटों से जीता गुजरात
Published - 18 May 2025, 11:21 PM

Table of Contents
DC vs GT: रविवार को खेले गए डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत हासिल कर ली है। गुजरात टाइटंस की जीत के हीरो उनके दोनों सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और साई सुदर्शन रहे, जिन्होंने शानदार पारियां खेलीं। दिल्ली के अरुण जेटली अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले मेजबान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था।
डीसी ने केएल की नाबाद 112 रन की पारी की बदौलत स्कोर बोर्ड पर 199 रन ठोक दिए थे, जिसके जवाब में जीटी (DC vs GT) ने 200 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया है। इस जीत के साथ ही जीटी अंक तालिका में 18 अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है तो जीटी फिलहाल 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर बनी हुई है।
शुभमन-साई ने जिताया मैच

दिल्ली कैपिटल्स (DC vs GT) के द्वारा बनाए गए 199 रन के लक्ष्य का पीछा शुरुआत में असंभव लग रहा था लेकिन गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन की शानदार पारियों की बदौलत जीटी ने यह मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया। 199 रन का पीछा करने उतरे साई और शुभमन ने पहले गेंद से ही अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए थे।
उन्होंने पहले डीसी (DC vs GT) के टी नटराजन को आड़े हाथों लिया और फिर कप्तान अक्षर पटेल की क्लास लगाई। दिल्ली की तरफ से पहले केएल राहुल ने शतक ठोका था तो दूसरी पारी में साई सुदर्शन ने शतक ठोक तहलका मचा दिया। जीटी ने साई सुदर्शन की 61 गेंदों पर नाबाद 108 रन की अद्भुत शतकीय पारी और कप्तान शुभमन गिल की 53 गेंदों पर 93 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत यह मैच आसानी से अपने नाम कर लिया है।

विकेट के लिए तरसे डीसी के गेंदबाज
गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के खिलाफ 199 रनों का बचाव करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मुकाबले में एक-एक विकेट के लिए तरसते दिखाई दिए। गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली के गेंदबाजों ने अपने हथियार डाल दिए। इस मैच में अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 35 रन दिए तो टी नटराजन ने 3 ओवर में 49 रन लुटा दिए। वहीं, विपराज निगम और कुलदीप यादव ने 4-4 ओवर में 37-37 रन लुटाए, लेकिन इस दौरान डीसी का कोई भी गेंदबाज एक विकेट तक नहीं हासिल कर सका।
केएल ने खेली कमाल पारी
डीसी (DC vs GT) के कप्तान अक्षर पटेल ने इस मुकाबले से करुण नायर को उनके खराब फॉर्म के चलते ड्रॉप कर दिया था, जिसके बाद उप कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ केएल राहुल को एक बार फिर पारी की शुरुआत करने का मौका मिला। लेकिन फाफ 5 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए, जिसके बाद केएल ने संभलकर बल्लेबाजी करना शुरू किया। शुरुआत में केएल सिंगल डबल में डील कर रहे थे लेकिन आंखें जमने के बाद उन्होंने चौके-छक्कों की बारिश करनी शुरू कर दी।
इस मुकाबले में केएल ने 65 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाए तो अभिषेक पोरेल ने 19 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान अक्षर पटेल ने 16 गेंदों पर 21 रन जड़ दिए। जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 10 गेंदों पर नाबाद 21 रन ठोककर दिल्ली (DC vs GT) को 199 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में केएल राहुल का बखूबी साथ निभाया। केएल और ट्रिस्टन स्टब्स ने 22 गेंदों पर नाबाद 48 रन की बहुमूल्य साझेदारी की थी, जिसमें केएल का योगदान 12 गेंदों पर 26 रन था।

ये भी पढ़ें- RR vs PBKS: यशस्वी-सूर्यवंशी की पारी पर हेटमायर ने फेरा पानी, पंजाब ने 10 रन से राजस्थान को दी मात
ये भी पढ़ें- "केएल भैया की झलक सबसे अलग", केएल राहुल ने गुजरात के खिलाफ शतक के बाद लूटी महफ़िल, फैंस ने लुटाया प्यार
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर