DC vs GT Head To Head: दिल्ली-गुजरात में कौन रहेगा हावी, किसके पाले में जाएगी बाजी, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
Published - 17 May 2025, 07:08 PM | Updated - 17 May 2025, 07:09 PM

Table of Contents
DC vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां अपनी अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए टीमें एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दे रही हैं। रविवार की शाम दिल्ली कैपिटल्स की गुजरात टाइटंस से भिड़ंत होगी, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी दिल्ली को सौंपी गई है।
प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अक्षर पटेल की टीम के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। दूसरी ओर, जीटी नॉकआउट दौर के लिए क्वालीफाई करने से सिर्फ एक जीत दूर है। इस रोचक भिड़ंत से पहले आइए जानते हैं कि मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा?
DC vs GT: दिल्ली के लिए जीत जरूरी

रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 60वां मुकाबला खेला जाएगा। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टक्कर होगी, जिसे जीतने के लिए अक्षर पटेल और शुभमन गिल की सेना एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी।
डीसी का अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से सामना हुआ था, जो बारिश के चलते बिना किसी नतीजे के रद्द करना पड़ा। इसकी वजह से उसके प्लेऑफ़ की दौड़ भी काफी मुश्किल हो गई है। अगर अक्षर पटेल एंड कंपनी अपना अगला मैच नहीं जीतती है तो उनके लिए नॉकआउट दौर के लिए क्वालीफाई करना कठिन हो जाएगा।
DC vs GT: किसका होगा पलड़ा भारी?
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक छह मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमों ने बराबर जीत हासिल की है। तीन मैच डीसी ने अपने नाम दर्ज किए, जबकि गुजरात तीन जीत हासिल कर पाई। इसके अलावा दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दो मैचों में आमने-सामने हुईं, जिसमें से एक कैपिटल्स और एक टाइटंस ने जीता।
हालांकि, अगर मौजूदा सीजन के प्रदर्शन की बात करें तो शुभमन गिल एंड कंपनी धमाल मचाती नजर आई है। 11 में से आठ मैच जीतकर गुजरात टाइटंस अंक तालिका में पहले पायदान पर काबिज है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स छह जीत के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है।
DC vs GT: गुजरात होगी हावी!
गौरतलब यह है कि गुजरात टाइटंस की हालिया फ़ॉर्म देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हावी हो सकती है। शुभमन गिल की टीम ने इस सीजन में सिर्फ तीन मैच गंवाए हैं। जबकि डीसी अपने 11 में से छह ही जीत पाई है। पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच रद्द होने से पहले दिल्ली लगातार तीन मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: DC vs GT मैच में किस टीम की हो सकती है जीत?
यह भी पढ़ें: RR vs PBKS: यहां जानिए टॉप 3 खिलाड़ियों की रोमांचक बैटल आंकड़े
Tagged:
dc vs gt IPL 2025 shubman gill axar patel