DC vs GG Match Highlights: वुमेंस प्रीमियर लीग में आए दिन कड़े मुकाबले खेले जा रहे है. 3 मार्च को दिल्ली कैपटिल्स बनाम गुजरात जायंट्स के बीच शानदार मुकाबला खेला गया. इस मैच में दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने ज़ोर लगाया लेकिन अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने मुकाबला अपने नाम कर लिया. मैच में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था.
दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान मैग लैगनिंग की अर्धशतकीय पारी के दम पर 8 विकेट खोकर 163 रन बनाए थे,जिसके जवाब में गुजरात बिखर गई. मैच काफी मज़ेदार अंदाज़ में खेला गया. ऐसे में आईए डालते हैं हाईलाइट्स पर एक नज़र..
DC vs GG Match Highlights: शेफाली वर्मा ने किया निराश
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सलामी बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा 9 गेंद में 13 रन बनाकर मेघना सिंह का शिकार बन गई.
मेघना ने बनाया दूसरा निशाना
गुजरात की गेंदबाज़ मेघना सिंह ने 6 ओवर की आखिरी गेंद पर एलिसा कैप्सी को आउट कर पेविलियन लौटाया. उन्होंने 17 गेंद में 27 रनों का योगदान दिया.
10.2 ओवर पर छूटा मेग लैनिंग का कैच
11ओवर की दूसरी गेंद पर मेग लैनिंग को जीवनदान मिला, मन्नत कश्यप के खिलाफ लैनिंग ने सीधा शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन संपर्क ठीक नहीं होने के कारण गेंद मिड ऑफ की दिशा तक ही जा सकी। इस जगह पर फील्डिंग कर रही केदरिन ब्राइस गेंद को लपकने में कामयाब नहीं हो पाई। उस समय लैनिंग सिर्फ 30 रन पर बल्लेबाजी कर रही थी।
कप्तान का विकेट मिला
मेघना सिंह ने अपना तीसरा निशाना कप्तान मेग लैनिंग को बनाया. हालांकि उन्होंने 41 गेंद में 6 चौका और 1 छक्का की मदद से 55 रन बनाए थे.
मन्नत कश्यप को मिली पहली सफलता
13.1 ओवर में मन्नत कश्यप को पहली सफलता मिली. उन्होंने अनुभवी बल्लेबाज़ जेमिमा रोड्रिक्स को 7 रनों पर आउट कर दिया.
जेस जोनासेन भी हुई आउट
एशले गार्डर ने जेस जोनासन को 11 रनों पर पवेलियन की राह दिखाई. उन्हें 15.3 ओवर में ही मैदान छोड़कर जाना पड़ा.
तनुजा कंवर को पहली सफलता
एनाबेल सदरलैंड को तुनजा कंवर ने 16 ओवर की आखिरी गेंद पर आउट कर दिया. सदरलैंड इस मैच में कमाल नहीं कर सकी. उन्होंने 12 गेंद में 20 रनों की पारी खेली थी.
एशले गार्डनर को दूसरी विकेट
गार्डनर ने अपना दूसरा विकेट अंरुधति रेड्डी के रूप में लिया. रेड्डी खराब शॉट खेलकर आउट हुईं, उन्होंने 9 गेंद में 5 रनों की पारी खेली थी.
आखिरी गेंद पर विकेट का पतन
मेघना सिंह ने पारी की आखिरी गेंद पर राधा यादव को आउट कर दिया. उन्होंने 5 रनों की पारी खेली.
DC vs GG Match Highlights: 164 रनों के लक्ष्य का पीछा
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जांयट्स की टीम की शुरुआत काफी खराब रही. टीम का पहला विकेट 0 पर गिरा, जिसके बाद कोई भी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका.
शिखा पांडे को मिली पहली सफलता
1.3 ओवर में ही शिखा पांडे को पहली सफलता मिली. उन्होंने लौरा वोल्वार्डट को 0 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया.
कप्तान ने भी किया निराश
4.2 ओवर में कप्तान बेथ मूनी जोनासेन का शिकर बनी. उन्होंने 12 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम का साथ बीच में ही छोड़ दिया.
तीसरा झटका
फोएब लिचफील्ड ने 4.5 ओवर मे ही जोनासन की शिकार बनी. उन्होंने 15 रन बनाए.
राधा यादव ने छोड़ा कैच
5.2 ओवर में राधा यादव ने मिड विकेट की दिशा में वेद कृष्णमुर्ती का कैच छोड़ दिया.
वेद कृष्णमुर्ती भी हुई आउट
वेद को मिला जीवनदान काम न आ सका. उन्हें राधा यादव ने 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट कर दिया.
छठा झटका
गुजरात जायंट्स को गार्डनर के रूप में छठा झटका लगा. उन्हें जेस जोनासन ने 14.2 ओवर में 40 के नीजी स्कोर पर आउट कर दिया.
राधा यादव को मिली तीसरी सफलता
राधा यादव ने तनुजा कुंवर को 16.1 ओवर में आउट कर दिया. उन्होंने 16 गेंद में 13 रनों की पारी खेली.
तरन्नुम पठान भी हुईं आउट
17.5 ओवर में तरन्नुम पठान रेड्डी का शिकार बनी. उन्होंने 11 गेंद में 9 रनों का योगदान दिया और गुजरात 20 ओवर में 138 रनों पर सिमट गई.
ये भी पढ़ें: VIDEO: महिला पहलवान ने चहल के छुड़ाए पसीने, कंधे पर उठाकर बनाई ऐसी फिरकनी, बुरी तरह चक्कर खा गया गेंदबाज
ये भी पढ़ें: IPL 2024 शुरू होने से पहले ही मुंबई इंडियंस के लिए सदमे वाली खबर, कप्तान चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर