DC vs GG Highlights: महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का विजय रथ रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अपने आखिरी लीग मैच में इस टीम ने दिखा दिया कि आखिर क्यों दिल्ली नंबर-1 पर है और गुजरात क्यों सबसे नीचे झूल रही है। अरुण जेटली स्टेडियम में 13 मार्च की रात को कैपिटल्स ने जाइनट्स (DC vs GG Highlights) ने बड़ी आसानी से 8 विकेटों से मात दे दी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई गुजरात की बल्लेबाजी सिर्फ 126 रन ही जोड़ पाई। जिसके जवाब में शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने तूफ़ानी फिफ्टी जड़ते हुए सिर्फ 14.1 ओवर में ही दिल्ली को जीत की दहलीज पार करा दी। इस जीत के साथ कैपिटल्स सीधा 17 मार्च को फाइनल खेलने के लिए तैयार है, जहां उनका सामना 15 मार्च को मुंबई बनाम बैंगलोर के मैच के विजेता के साथ होने वाला है।
DC vs GG Highlights: गुजरात - 126/9
बिना खाता खोले बेथ मूनी हुईं आउट
पहले ही ओवर में गुजरात के बल्लेबाजी क्रम की पोल खुलना शुरू हो गई थी। 6वीं गेंद पर मारिजान काप ने कप्तान बेथ मूनी को बिना खाता खोले चलता कर दिया था।
DC vs GG Highlights: दयालन हेमलता ने भी चाटी धूल
चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर जेस जोनासन ने दयालन हेमलता को चारों खाने चित कर दिया। जोनासन की धीमी गति को समझने में नाकाम होने के चलते हेमलता क्लीन बोल्ड हो गईं।
लौरा भी बड़ी पारी खेलने में हुईं नाकाम || गुजरात - 16/3
पावरप्ले के भीतर ही गुजरात को तीसरा झटका लौरा वुलफार्ट के रूप में लगा। 7 रन बनाकर उन्होंने लंबी पारी खेलने का भरोसा जताया था, लेकिन 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में उन्होंने शेफाली वर्मा को कैच थमा दिया।
टूटी 23 रन की साझेदारी
लगातार विकेटों के पतन के बीच फॉब लिचफील्ड और एशले गार्डनर(12) ने मोर्चा संभाला और धीमी गति से पारी को आगे बढ़ाना चाहा, लेकिन 9वें ओवर की चौथी गेंद पर मनु मणि ने गार्डनर को चलता कर दिया। उन्होंने लिचफील्ड के साथ मिलकर 23 रन जोड़ दिए थे।
DC vs GG Highlights: छक्का और आउट || गुजरात - 48/5
11वें ओवर की पहली गेंद पर लिचफील्ड ने 4 ओवर के अंतराल के बाद छक्का जड़ा लेकिन उनकी ये खुशी सिर्फ 1 गेंद ही टिक पाई। क्योंकि मनु मनी ने अपना बदला लेते हुए अगली ही गेंद पर उन्हें आउट कर दिया।
भारती फुलमाली ने 6 गेंदों में जड़े 3 चौके
महिला प्रीमियर लीग में अपने करियर का तीसरा ही मैच खेल रही भारती फुलमाली ने दिल्ली के गेंदबाजों को 13वें ओवर के बाद जवाब देना शुरू किया। उन्होंने 13वें ओवर के बाद 6 गेंदों में 3 चौके जड़कर अपने इरादे साफ किए।
ब्राइस और फुलमाली के बीच 50 रनों की साझेदारी
भारती फुलमाली और केदरिन ब्राइस के बीच 41 गेंदों में 50 रन की साझेदारी पूरी हुई। जिसके चलते 17वें ओवर में गुजरात ने 100 रनों का आंकड़ा भी पार किया।
भारती फूलमाली की पारी का हुआ अंत
19वें ओवर में भारती फूलमाली 36 गेंदों में 42 रन का अहम योगदान देकर आउट हुईं, उनकी पारी में 7 चौके शामिल थे। शिखा पांडे ने फुल लेंथ गेंद डालकर भारती को चलता किया।
DC vs GG Highlights: गुजरात ने बनाए 126 रन
भारती फूलमाली के बाद तनुजा कंवर अगली ही गेंद पर आउट हो गईं, मेघना सिंह ने 2 गेंदों में 4 रन का योगदान दिया। अंत में केदरिन ब्राइस(28) ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर गुजरात को 126 के स्कोर पर पहुंचाया।
DC vs GG Highlights: दिल्ली - 129/3
मेग लैनिंग की ताबड़तोड़ शुरुआत
पारी के दूसरे ही ओवर में कप्तान मेग लैनिंग ने इरादे स्पष्ट कर दिए थे कि उन्हें इस रनचेज को जल्द से जल्द खत्म करना है। उन्होंने केदरिन ब्राइस के खिलाफ 1 ओवर में 4 चौके जड़े।
DC vs GG Highlights: शेफाली वर्मा ने भी दिखाए तेवर - दिल्ली - 31/0
अपनी कप्तान को दूसरे छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करता देख शेफाली वर्मा ने भी अपने हाथ खोलना शुरू किया। उन्होंने शबनम शकील के खिलाफ तीसरे ओवर में 3 चौके जड़कर 12 रन बटोरे।
मेग लैनिंग ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, 1 ओवर में 2 विकेट
चौथे ओवर की पहली गेंद पर ही मेग लैनिंग(18) रन आउट हो गईं। उन्होंने पॉइंट की दिशा में शॉट खेलकर 1 रन लेने की कोशिश की, लेकिन शेफाली ने दूसरे छोर से कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। वहीं फिर इसी ओवर की 5वीं गेंद पर एलिस कैप्सी(0) मन्नत कश्यप के हाथों कैच आउट हो गईं।
शेफाली वर्मा ने जड़ा WPL 2024 का सबसे लंबा सिक्स
7वें ओवर की पहली गेंद पर शेफाली वर्मा ने एशले गार्डनर के खिलाफ लॉंग ऑन के ऊपर से 91 मीटर लंबा सिक्स जड़ा। जो कि महिला प्रीमियर लीग के इस सीजन का सबसे लंबा छक्का है।
DC vs GG Highlights: 28 गेंदों में शेफाली वर्मा ने पूरी की फिफ्टी || दिल्ली - 93/2
मात्र 28 गेंदों के भीतर ही शेफाली वर्मा ने इस सीजन की अपनी तीसरी फिफ्टी जड़ दी। साथ ही उनकी इस पारी के बूते दिल्ली ने 11वें ओवर में ही 100 रनों का आंकड़ा संयुक्त रूप से पूरा कर लिया।
जीत से 2 रन पहले शेफाली वर्मा हुईं आउट
13वें ओवर की आखिरी गेंद पर दिल्ली को जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी, ऐसे में मैच खत्म करने की फिराक में शेफाली ने बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन उन्होंने फॉब लिचफील्ड को कैच थमा दी। लेकिन इससे पहले शेफाली 71 रन बनाकर अपना काम कर चुकी थी।
DC vs GG Highlights: जेमिमा रोड्रिग्स ने लगाया जीत का चौका
14वें ओवर की पहली गेंद पर जेमिमा रोड्रिग्स ने जीत का चौका लगाया। उन्होंने शेफाली के साथ 94 रन की साझेदारी की थी। साथ ही जेमिमा ने 28 गेंदों में 38 रन बनाए।
यह भी पढ़ें - मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर लिखा दर्द भरा पोस्ट, पढ़ते ही फट उठेगा कलेजा, आंखों में आएंगे आंसू