DC vs GG 5th T20 Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट

Published - 06 Dec 2025, 11:00 AM | Updated - 06 Dec 2025, 11:01 AM

DC vs GG 5th T20 Prediction
DC vs GG 5th T20 ILT20 2025-26

ILT20 2025-26: दुबई कैपिटल को टूर्नामेंट के पहले मैच में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है तो दूसरी तरफ गल्फ जिएंट्स ने मुंबई इंडियंस एमिरेट्स को 6 विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत की है। दुबई कैपिटल इस मैच में टूर्नामेंट में पहली जीत के इरादे से उतरेगी तो गल्फ जिएंट्स दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

DC vs GG ILT20 2025-26 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मैच: दुबई कैपिटल vs गल्फ जिएंट्स

  • स्टेडियम: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, यूएई

  • मैच की तारीख: 6 दिसंबर 2025 (08:00 PM)

  • लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): ZEE5, Fan Code पर उपलब्ध होगी।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

मैचदुबई कैपिटल ने जीतेगल्फ जिएंट्स ने जीतेड्रॉ/टाई
7250

यह भी पढ़ें: DV vs ADKR 4th T20 Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट

हालिया फॉर्म:

दुबई कैपिटल ने पिछले 5 में से 1 मैच जीता है वही गल्फ जिएंट्स ने भी पिछले 5 से 3 मैच जीते हैं।

दुबई कैपिटल LLLLW
गल्फ जिएंट्स WWLLW

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट:

यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, यूएई में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक ILT20 टूर्नामेंट के 30 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 161 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 152 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn4th Inn
6 Overs47 Runs50 Runs
10 Overs74 Runs78 Runs
15 Overs113 Runs121 Runs
20 Overs159 Runs154 Runs

इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 57% मैच जीते हैं और तेज गेंदबाजों ने 56% विकेट लिए हैं।

DC vs GG 5th T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • पथुम निस्सांका: पिछले मैच में इन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया है। इन्होंने मुंबई इंडियंस एमिरेट्स के खिलाफ 42 गेंद में 81 रन की शानदार पारी खेली है। इस मैच में भी यह 30-40 रन कर सकते हैं।

  • रहमानुल्लाह गुरबाज़: गल्फ जॉइंट्स के सलामी बल्लेबाज हैं। पिछले मैच में यह कुछ खास योगदान नहीं कर पाए इस मैच में अच्छी पारी खेल सकते हैं।

DC vs GG 5th T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • अज़मतुल्लाह उमरज़ई: पिछले मैच में इन्होंने 2 विकेट लिए हैं और 39 रन बनाए हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट और 20 से 30 रन बना सकते हैं।

  • वकार सलामखेल: दुबई कैपिटल के तरफ से पिछले मैच में इन्होंने 2 विकेट लिए हैं। यह भी इस मैच में 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

DC vs GG 5th T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

गल्फ जिएंट्स इस मैच में विजेता रह सकती है। गल्फ जिएंट्स टीम की बल्लेबाजी यूनिट काफी मजबूत है टॉप ऑर्डर के अलावा मिडिल ऑर्डर में मोईन अली और अज़मतुल्लाह उमरज़ई जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर है तथा गेंदबाज यूनिट में भी तबरेज़ शम्सी, नुवान तुषारा जैसे अनुभवी गेंदबाज है।

DC vs GG 5th T20 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:

दुबई कैपिटल: सेदिकुल्लाह अटल, शायन जहांगीर (विकेटकीपर), जॉर्डन कॉक्स, रोवमैन पॉवेल, दासुन शनाका (कप्तान), मोहम्मद नबी, डेविड विली, गुलबदीन नायब, हैदर अली, वकार सलामखेल, मुहम्मद जवादुल्लाह

गल्फ जिएंट्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), आसिफ खान, पथुम निस्सांका, मोइन अली (कप्तान), गेरहार्ड इरास्मस, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, लियाम डॉसन, मैथ्यू फोर्ड, हैदर रज्जाक, तबरेज़ शम्सी, नुवान तुषारा

दुबई कैपिटल बनाम गल्फ जिएंट्स ILT20 के लिए स्क्वाड:

दुबई कैपिटल: सेदिकुल्लाह अटल, शायन जहांगीर (विकेट कीपर), जॉर्डन कॉक्स, रोवमैन पॉवेल, दासुन शनाका (कप्तान), मोहम्मद नबी, डेविड विली, गुलबदीन नायब, हैदर अली, वकार सलामखेल, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद फारूक, फरहान खान, लेउस डू प्लॉय, टोबी अल्बर्ट, स्कॉट करी, जेम्स नीशम, नवीन बिदाईसी, अनुदीप चेंथामारा, उस्मान नजीब, टाइमल मिल्स, रुशिल उगरकर

गल्फ जिएंट्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेट कीपर), आसिफ खान, पथुम निस्सांका, मोइन अली (कप्तान), गेरहार्ड इरास्मस, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, लियाम डॉसन, मैथ्यू फोर्ड, हैदर रज्जाक, तबरेज़ शम्सी, नुवान तुषारा, अयान अफ़ज़ल खान, मुहम्मद ज़ुहैब, फ़्रेड क्लासेन, मार्क अडायर, सीन डिक्सन, क्रिस वुड, टॉम मूर्स, इश्तियाक अहमद, काइल मेयर्स, जेम्स विंस, ब्लेसिंग मुज़रबानी, मीत भावसार, रेमन सिमंड्स, लोरकन टकर

Tagged:

ILT20 Dubai Capitals DC vs GG Gulf Giants DC vs GG 5th T20 Prediction
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

यह मैच 6 दिसंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, यूएई में खेला जाएगा।

गल्फ जिएंट्स इस मैच में विजेता रह सकती है।

गल्फ जिएंट्स आगे रही है।